Advertisement
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा, लक्ष्य हासिल करने में रखें समय सीमा का भी ख्याल
रांची: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल ने सोमवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डनरीच में जोन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें जोन के कामकाज की समीक्षा की गयी. श्री मित्तल ने अधिकारियों से कहा कि आप लोग समय की बाध्यता को ध्यान में रखते हुए बिना किसी विफलता के साथ अपना लक्ष्य हासिल […]
रांची: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल ने सोमवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डनरीच में जोन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें जोन के कामकाज की समीक्षा की गयी. श्री मित्तल ने अधिकारियों से कहा कि आप लोग समय की बाध्यता को ध्यान में रखते हुए बिना किसी विफलता के साथ अपना लक्ष्य हासिल करें.
बोर्ड अध्यक्ष ने रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही मानवरहित फाटकों के काम को समय सीमा के अंदर पूरा करने को कहा. उन्होंने यात्री सुविधा को अौर बेहतर बनाने व साफ-सफाई पर जोर दिया. कहा कि अॉन बोर्ड साफ-सफाई को अौर बेहतर बनाने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने लोडिंग से लेकर राजस्व वसूली, सुरक्षा से लेकर संरक्षा तक के मुद्दे पर चर्चा की अौर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये.
महाप्रबंधक ने गिनायीं उपलब्धियां
बैठक में दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने भाड़ा और यात्री क्षेत्रों में रेल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. श्री मित्तल ने कामकाज के प्रदर्शन पर अपनी संतुष्टी जताते हुए इसे अौर बेहतर बनाने के निर्देश दिये. बैठक में सभी विभागों के प्रमुख सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement