18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइएम अहमदाबाद में मंत्रियों का प्रशिक्षण शुरू, पहले दिन लीडरशिप के गुर सीखे

रांची: झारखंड सरकार के मंत्रियों का आइअाइएम अहमदाबाद में प्रशिक्षण आरंभ हो गया है. यह प्रशिक्षण 28 जून तक चलेगा. पहले दिन मंत्रियों ने लीडरशिप का पाठ सीखा. इसके अंतर्गत जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करने, जन समस्या के समाधान आदि के बारे में उन्हें बताया गया. गुड गवर्नेंस सिस्टम पर भी मंत्रियों को […]

रांची: झारखंड सरकार के मंत्रियों का आइअाइएम अहमदाबाद में प्रशिक्षण आरंभ हो गया है. यह प्रशिक्षण 28 जून तक चलेगा. पहले दिन मंत्रियों ने लीडरशिप का पाठ सीखा. इसके अंतर्गत जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करने, जन समस्या के समाधान आदि के बारे में उन्हें बताया गया. गुड गवर्नेंस सिस्टम पर भी मंत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद राज्य में पीडीएस को कैसे दुरुस्त किया जाये, इस पर एक सेशन हुआ.

शाम में मंत्रियों को अहमदाबाद स्थित ब्लाईंड स्कूल में ले जाया गया, जहां के बच्चों से उन्होंने बात की. इसके बाद मंत्रियों ने साबरमती रिवर फ्रंट देखा. लगभग 22.5 किमी तक इस नदी के किनारे का सौंदर्यीकरण किया गया है, जहां पर्यटकों की भीड़ शाम के समय लगी रहती है. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि साबरमती रिवर फ्रंट एक बेहतरीन निर्माण है, जहां सूखी नदी को पुनर्जीवित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से काफी लाभ होगा.

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने मंत्रियों को आइअाइएम अहमदाबाद में प्रशिक्षण के लिए भेजा है. कुल नौ मंत्री इस समय प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिसमें सीपी सिंह, सरयू राय, चंद्रप्रकाश चौधरी, लुईस मरांडी, अमर बाउरी, नीरा यादव, रामचंद्र चंद्रवंशी, नीलकंठ सिंह मुंडा व राज पालिवार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें