शाम में मंत्रियों को अहमदाबाद स्थित ब्लाईंड स्कूल में ले जाया गया, जहां के बच्चों से उन्होंने बात की. इसके बाद मंत्रियों ने साबरमती रिवर फ्रंट देखा. लगभग 22.5 किमी तक इस नदी के किनारे का सौंदर्यीकरण किया गया है, जहां पर्यटकों की भीड़ शाम के समय लगी रहती है. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि साबरमती रिवर फ्रंट एक बेहतरीन निर्माण है, जहां सूखी नदी को पुनर्जीवित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से काफी लाभ होगा.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने मंत्रियों को आइअाइएम अहमदाबाद में प्रशिक्षण के लिए भेजा है. कुल नौ मंत्री इस समय प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिसमें सीपी सिंह, सरयू राय, चंद्रप्रकाश चौधरी, लुईस मरांडी, अमर बाउरी, नीरा यादव, रामचंद्र चंद्रवंशी, नीलकंठ सिंह मुंडा व राज पालिवार शामिल हैं.