रांची: चुटिया कृष्णापुरी रोड नं चार में उप डाक घर का उदघाटन मंगलवार को डाक सेवा बोर्ड नयी दिल्ली के सदस्य (प्रचालन)कमलेश्वर प्रसाद ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी डाक घर को जल्द ही कंप्यूटराइज किया जायेगा.
साथ ही डाक विभाग की सभी योजनाएं ऑनलाइन की जायेगी. इसकी प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है. इसमें छोटे व बड़े डाक घर शामिल हैं. मौके पर वरिष्ठ डाक अधीक्षक सत्यकाम ने बताया कि यह शहर का 11 वां और रांची डिवीजन का 89वां उप डाक घर है. इस उप डाक घर से 37 मोहल्ले को कवर किया जायेगा.
उप डाकपाल शाहनवाज आलम ने बताया कि यहां सभी प्रकार की सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध होगी. इसमें हर प्रकार के खाता खोले जा सकते हैं. पहले दिन लोगों ने डाक घर में 30 खाते खोलवाये. पहले खाताधारी मंजू महतो व केसी महतो बने. मौके पर मुख्य डाक महा अध्यक्ष अभय शेखर प्रसाद, डाक महा अध्यक्ष केके सिन्हा, डाक निदेशक एसके द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.