रांची: रांची निवासी सुमित सचदेवा जल्द ही भोजपुरी फिल्म नारी पाप निवारणी और दबदबा के मुख्य किरदार में नजर आयेंगे. फिल्म की एडिटिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है.
चुनाव के बाद फिल्म के रिलीज होने की संभावना है. 31 वर्षीय सुमित 2006 से रंगमंच से जुड़े हैं. अब तक वह कई भोजपुरी, हिन्दी और नागपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. वह कई एलबम भी बना चुके हैं.
इन फिल्मों में किया है काम : 2009 में आयी हिन्दी फिल्म पागल प्रेमी में उन्होंने निगेटिव रोल किया है. वहीं, भोजपुरी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज व भोले शंकर में भी वह अभिनय कर चुके हैं. गंगा-दामोदर में उन्होंने मुख्य पात्र गंगा का अभिनय किया है. इसके अलावा ब्याह में फूलेना यादव की भूमिका भी उन्होंने निभायी है. नागपुरी फिल्म में ए सजनी और राम जुमावे जोड़ी में उन्होंने काम किया है. एलबम-ए मोर जीवन जोड़ी, कजरा गे कजरा गे, दिवाना छोड़ा, ई नया चीज में भी इनकी भूमिका को सराहा गया. इनका सबसे चर्चित एलबम रामेश्वर वैद्यनाथ धाम की यात्र है. इसमें संजू बधेल के गानों पर सुमित का प्ले लोगों को खूब पसंद आया.