Advertisement
पाकुड़ से रांची आ रही बस में ठेकेदार की मौत
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने रविवार की सुबह खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी एक यात्री बस से संजय प्रीतम नामक एक व्यक्ति का शव बरामद किया. वह शास्त्री चौक बांका, बिहार का रहनेवाला था. वह पेशे से ठेकेदार था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज […]
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने रविवार की सुबह खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी एक यात्री बस से संजय प्रीतम नामक एक व्यक्ति का शव बरामद किया. वह शास्त्री चौक बांका, बिहार का रहनेवाला था. वह पेशे से ठेकेदार था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने शव बरामद होने को लेकर यूडी केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार संजय प्रीतम पाकुड़ से रांची आनेवाली बस में शनिवार की रात दुमका में सवार हुए थे. चालक या बस में सवार किसी अन्य यात्री को संजय प्रीतम की मौत की जानकारी नहीं मिली. जब बस रविवार की सुबह खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंची, तब संजय प्रीतम अपनी सीट पर बेसुध पड़े थे. लोगों को लगा कि वे सो रहे होंगे. हिलाने-डुलाने पर जब उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई, तब घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस जब जांच करने के पहुंची, तब पता चला कि संजय प्रीतम की मौत हो चुकी है.
पुलिस ने अनुसार घटना के बाद शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. तब शव का फोटो वाट्सएप पर वायरल किया गया. शव की पहचान धुर्वा निवासी एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार संजय प्रीतम के रूप में की. इसके बाद रिश्तेदार को साथ लेकर पुलिस रिम्स गयी और घटना की जानकारी संजय प्रीतम के परिजनों को दी गयी.
पुलिस के अनुसार संजय प्रीतम के परिजनों से पता चला है कि वह पहले से बीमार भी थे. वह शनिवार की सुबह अपने घर से निकले थे और देर रात तक उनका संपर्क परिजनों से नहीं हो पाया. परिजनों ने उन्हें काफी तलाशने का प्रयास किया, लेकिन संजय प्रीतम का कोई पता नहीं चला. उनके लापता होने को लेकर परिजनों ने बांका के स्थानीय थाने में सनहा भी दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच में संजय प्रीतम की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. उनके शरीर पर कोई जख्म या ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे मौत की वजह स्पष्ट हो पाये. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि उनकी मौत कैसे हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement