Advertisement
एसएसपी ने दिया आदेश, कांके रोड में 30 एकड़ से अधिक जमीन हड़पने में संलिप्त लोगों की जांच शुरू
रांची : के रोड में व्हाइट हाउस के नाम से प्रसिद्ध स्थान के पास 30 एकड़ से अधिक जमीन हड़पने की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने इसके लिए आदेश जारी किया है. उन्होंने जांच की जिम्मेवारी सिटी एसपी अमन कुमार और ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा को सौंपी है. […]
रांची : के रोड में व्हाइट हाउस के नाम से प्रसिद्ध स्थान के पास 30 एकड़ से अधिक जमीन हड़पने की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने इसके लिए आदेश जारी किया है.
उन्होंने जांच की जिम्मेवारी सिटी एसपी अमन कुमार और ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा को सौंपी है. ग्रामीण और सिटी एसपी को निर्देश दिया गया है कि जमीन हड़पने में जिन अपराधियों का नाम सामने आया है, उनकी संलिप्तता की जांच कर उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जाये. इसके अलावा जमीन हड़पने के खेल में शामिल सफेदपोश, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के लोगों के खिलाफ सूचना एकत्र कर सत्यापन के बाद सभी पर निरोधात्मक कार्रवाई करें.
उल्लेखनीय है कि स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता को सूचना मिली है कि 30 एकड़ से अधिक जमीन हड़पने में अपराधी और जमीन कारोबारी लगे हैं. जमीन हड़पने के इस खेल में कुछ सफेदपोश, प्रशासनिक अफसर और पुलिस के लोग भी शामिल हैं. एडीजी ने संबंधित रिपोर्ट तैयार कर 20 जून को डीजीपी डीके पांडेय के पास भेज कर मामले की जांच की अनुशंसा की है. जमीन हड़पने में शामिल जेल में बंद अपराधियों की जमानत रद्द कराने और जिला बदर की कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.
एडीजी ने डीजीपी को भेजी रिपोर्ट में लिखा था कि कांके रोड में व्हाइट हाउस के नाम से प्रसिद्ध स्थान के पास 30 एकड़ से अधिक जमीन है. कुछ कमर शाह और जलील शाह की खतियानी जमीन है, तो कुछ आदिवासी, गैर मजरूआ एवं भूइहरी जमीन भी है. इस जमीन को हड़पने के लिए जमीन कारोबारी लड्डू खान, बबलू खान, शैलेश सिंह और कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी मटका किंग विजय सिंह द्वारा अपराधियों को पनाह दिया जा रहा है.
जमीन हड़पने को लेकर लड्डू खान और बबलू खान जो पहले अलग-अलग थे, अब आपस में मिल गये हैं. इनके द्वारा आपराधिक गिरोह भी तैयार किया गया है. लड्डू खान और बबलू खान की तरफ से इटकी का हसन, इटकी गड़गांव का दीपक एवं प्रताप, गेंदा सिंह ग्रुप का छोटू, शमशाद, इजराइल, तबारक हैं. सोनू इमरोज जमशेदपुर जेल से और पिठोरिया का रिकी, बिटानी और शमीम जैसे अपराधी शामिल हैं. वहीं, दूसरी ओर शैलेश सिंह की तरफ से संदीप थापा पलामू जेल में बंद रहते हुए अपने साथी सन्नी मल्लिक, आनंद, सन्नी सिंह और बिट्टू सिंह के साथ सक्रिय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement