एसआइटी की टीम ने अपराधियों पर दबिश बढ़ाने के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. एसआइटी की टीम संगठित गिरोह से जुड़े अपराधियों की संपत्ति के बारे में भी जानकारी एकत्र कर रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार शनिवार की सुबह तक एसआइटी की टीम डैम साइड निवासी दीपक, धुर्वा निवासी दुर्गा चौधरी, दसमाइल निवासी लखन सिंह और अमर की तलाश में छापेमारी की थी. इस दौरान दीपक, लखन और अमर फरार मिला. वहीं, दूसरी ओर दुर्गा चौधरी वर्तमान में जमानत पर है.
वह छापेमारी के दौरान अपने घर पर ही मिला. इसके अलावा एदलहातू निवासी शशि शर्मा, चिरौंदी निवासी दीपक उरांव, धुर्वा निवासी लाली और नीम चौक निवासी वसीम उर्फ गोजा के तलाश में भी छापेमारी की गयी, लेकिन चारों फरार मिले. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ माह में 10 अपराधियों के खिलाफ जिला बदर का प्रस्ताव तैयार किया गया. चार अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई के नोटिस भी भेजा गया गया है. एसआइटी की टीम को निर्देश दिया गया है कि वे लगातार अपराधियों की ठिकाने पर छापेमारी करेंगे, ताकि सक्रिय अपराधियों पर नियंत्रण लाया जा सके और कोई बड़ी घटना न हो. अगर किसी नये अापराधिक गिरोह के बारे में सूचना मिले, तो उनकी गतिविधियों के बारे में भी सत्यापन कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें.