बैठक में श्री लोहिया ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी से भी मिले. इस पर श्री स्वामी ने कहा कि कपड़े पर जीएसटी लगाना गलत है. वे इस लड़ाई में व्यापारियों के साथ हैं. बाजार में प्रचारित किया जा रहा है कि जीएसटी लागू होने वाला है. इसके पहले सेल का लाभ उठायें.
यदि यह गलत है, तो सरकार को उचित कार्रवाई करनी चाहिए. सभी मिलों को सूचना है कि एक जुलाई से दरों में वृद्धि होगी. फिर किस तरह जीएसटी से उपभोक्ता को लाभ होगा, यह स्पष्ट किया जाना चाहिए. बैठक में अनिल जालान, मनोज सिंघानिया, प्रमोद सारस्वत, विक्रम खेतावत, अशोक लाठ, प्रतीक मोर, अनूप लाखोटिया, अमित पोद्दार,मनोहर केडिया, सुनील सरावगी, अजय बथवाल, नंदू चौधरी, विकास जैन, मनोज सेठी, ललित शर्मा, राजेश कंदोई, रामचंद्र दारूका, महेश बजाज, संजय अग्रवाल, विमल जैन, नंदलाल मेहता, सुनील केडिया, मूलचंद जैन, विजय अग्रवाल, दिलीप जैन, पवन बाजोरिया, कुंज बिहारी चितलांगिया, अमरजीत गिरधर, राजू गखर, उमा शंकर कानोडिया, गोकुल मंत्री आदि थे.