22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़ा व्यवसायी 27 से बंद रखेंगे व्यापार

रांची: झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के तत्वावधान में शनिवार को मैकी रोड स्थित कार्यालय में आमसभा हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्रीय समिति के फैसले को समर्थन देते हुए पूरे झारखंड के कपड़ा व्यवसायी 27 से 29 जून तक अपना व्यापार बंद रखेंगे. संघ के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि […]

रांची: झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के तत्वावधान में शनिवार को मैकी रोड स्थित कार्यालय में आमसभा हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्रीय समिति के फैसले को समर्थन देते हुए पूरे झारखंड के कपड़ा व्यवसायी 27 से 29 जून तक अपना व्यापार बंद रखेंगे. संघ के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि भारतीय उद्योग व्यापर मंडल की ओर से दिल्ली में जीएसटी पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की चिंतन बैठक में तीन दिनों तक व्यवसाय बंद रखने का निर्णय लिया है. इसके बाद 30 जून को जीएसटी काउंसिल की बैठक में सार्थक पहल नहीं होने पर अनिश्चितकालीन बंद किया जायेगा.

बैठक में श्री लोहिया ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी से भी मिले. इस पर श्री स्वामी ने कहा कि कपड़े पर जीएसटी लगाना गलत है. वे इस लड़ाई में व्यापारियों के साथ हैं. बाजार में प्रचारित किया जा रहा है कि जीएसटी लागू होने वाला है. इसके पहले सेल का लाभ उठायें.

यदि यह गलत है, तो सरकार को उचित कार्रवाई करनी चाहिए. सभी मिलों को सूचना है कि एक जुलाई से दरों में वृद्धि होगी. फिर किस तरह जीएसटी से उपभोक्ता को लाभ होगा, यह स्पष्ट किया जाना चाहिए. बैठक में अनिल जालान, मनोज सिंघानिया, प्रमोद सारस्वत, विक्रम खेतावत, अशोक लाठ, प्रतीक मोर, अनूप लाखोटिया, अमित पोद्दार,मनोहर केडिया, सुनील सरावगी, अजय बथवाल, नंदू चौधरी, विकास जैन, मनोज सेठी, ललित शर्मा, राजेश कंदोई, रामचंद्र दारूका, महेश बजाज, संजय अग्रवाल, विमल जैन, नंदलाल मेहता, सुनील केडिया, मूलचंद जैन, विजय अग्रवाल, दिलीप जैन, पवन बाजोरिया, कुंज बिहारी चितलांगिया, अमरजीत गिरधर, राजू गखर, उमा शंकर कानोडिया, गोकुल मंत्री आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें