डॉ जमुआर रक्षा शक्ति विवि में दिसंबर 2016 में रजिस्ट्रार बनाये गये. डॉ जमुआर इससे पूर्व रांची विवि में लीगल सेल इंचार्ज थे. इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग में विवि का कामकाज देखने के लिए उन्हें अोएसडी बनाया गया. वर्तमान में डॉ जमुआर रांची विवि स्नातकोत्तर जंतुविज्ञान विज्ञान विभाग में प्राध्यापक हैं. रक्षा शक्ति विवि की स्थापना अगस्त 2016 में हुई.
उसके बाद रांची विवि के रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी को प्रभारी रजिस्ट्रार बनाया गया. रक्षा शक्ति विवि में मुख्य रूप से बीएससी अॉनर्स इन फोरेंसिक साइंस, बीएससी अॉनर्स इन साइबर क्राइम एंड कंप्यूटर एप्लिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी, डिप्लोमा कोर्स इन पुलिस साइंस, सर्टिफिकेट कोर्स इन पुलिस साइंस की पढ़ाई हो रही है.