कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों से गुजरी है. इसमें झारखंड भी शामिल है. कर्क रेखा राजधानी रांची से 22.5 किलोमीटर दूर स्थित उकरीद गांव एनएच-33 से होते हुए गुजरी है. इसे रिमोट सेंसिंग डिपार्टमेंट, बीआइटी मेसरा ने चिह्नित किया है. 21 जून को दोपहर 12 बजे जब सूर्य की किरणें कर्क रेखा से गुजरती हैं, तो अंटार्टिक वृत्त से सूर्य नहीं दिखाई पड़ता है.
कर्क रेखा के अनावरण अवसर पर सांसद रामटहल चौधरी, आरपी सिंह चिफ जेनरल मैनेजर (पीइएच), बीपी गुप्ता (प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआइ), वाइस चांसलर बीआइटी एमके मिश्रा, रंधीर चौधरी भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष रांची, जयगोविंद साहू प्रभारी प्रमुख ओरमांझी, पीसी कोहली, दिलीप मेहता, राजेश गुप्ता, एमके कोलनी, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे.