गौरतलब है कि रिम्स में सौर ऊर्जा के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिम्स निदेशक से परिजनों के लिए रहने व खाने की व्यवस्था वाले एक भवन के निर्माण का आग्रह किया था.
Advertisement
रिम्स में पार्किंग की जमीन पर बनेगी धर्मशाला
रांची : रिम्स में 500 लोगों की क्षमता वाले भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को रिम्स निदेशक डाॅ बीएल शेरवाल के साथ जमीन का मुआयना किया. रिम्स की पार्किंग की जमीन पर काफी मंथन के बाद भवन निर्माण का निर्णय लिया गया. […]
रांची : रिम्स में 500 लोगों की क्षमता वाले भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को रिम्स निदेशक डाॅ बीएल शेरवाल के साथ जमीन का मुआयना किया. रिम्स की पार्किंग की जमीन पर काफी मंथन के बाद भवन निर्माण का निर्णय लिया गया. रिम्स निदेशक ने एक सप्ताह के अंदर डीपीआर तैयार करने काे कहा है.
डॉ शेरवाल ने बताया वर्तमान पार्किंग स्थल के लिए बेसमेंट में जगह दी जायेगी. ग्रांडड फ्लाेर पर किचेन का निर्माण होगा. वहीं, अन्य फ्लोर पर हॉल बनाया जायेगा, जहां 10 लोगों के रहने के लिए बेड लगाया जायेगा. यह पूरी व्यवस्था डोरमेटरी की तरह होगी. हॉल में परिजनों के सामन को रखने के लिए लॉकर की सुविधा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement