रांची: भोजपुरी फिल्म के निर्देशक अशोक घायल सोमवार को सेवा विमान से रांची पहुंचे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार क्षेत्रीय भाषाओं के फिल्म को बढ़ावा दे.
जिस तरह तमिलनाडु में तमिल, महाराष्ट्र में मराठी तथा बिहार में भोजपुरी फिल्म को बढ़ावा दिया जा रहा है, उसी तरह झारखंड सरकार भी झारखंड में किसी एक भाषा को चयन कर उसको बढ़ावा दे.
श्री घायल ने कहा कि वह भोजपुरी में एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम है ‘लक्ष्का पगलाइल बा प्यार में’ है. फिल्म की शूटिंग झारखंड व बिहार में की जायेगी.