12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मपाल बने भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री

रांची: भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने धर्मपाल को प्रदेश भाजपा का संगठन महामंत्री नियुक्त किया है. जानकारी के अनुसार श्री धर्मपाल 22 जून को झारखंड आयेंगे. संगठन महामंत्री का पद पिछले दो साल से रिक्त पड़ा हुआ था. इससे पहले राजेंद्र सिंह प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री थे. बिहार चुनाव में पार्टी उन्हें दिनारा विधानसभा […]

रांची: भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने धर्मपाल को प्रदेश भाजपा का संगठन महामंत्री नियुक्त किया है. जानकारी के अनुसार श्री धर्मपाल 22 जून को झारखंड आयेंगे.

संगठन महामंत्री का पद पिछले दो साल से रिक्त पड़ा हुआ था. इससे पहले राजेंद्र सिंह प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री थे. बिहार चुनाव में पार्टी उन्हें दिनारा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था. इसके बाद उन्होंने संगठन महामंत्री का पद छोड़ दिया था. तब से यह पद रिक्त पड़ा हुआ था. धर्मपाल आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक रह चुके हैं. इससे पहले वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के संगठन मंत्री थे. इधर, भाजपा नेताओं ने धर्मपाल को संगठन महामंत्री बनाये जाने के फैसले का स्वागत किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि धर्मपाल एक कुशल संगठनकर्ता है. विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री के रूप में इन्होंने युवा शक्ति के बीच लगातार राष्ट्रीय भावनाओं के अनुरूप संगठन कार्य को गति और ऊर्जा प्रदान की है.

अब पार्टी का संगठन कार्य और तीव्र गति से आगे बढ़ेगा. धर्मपाल को संगठन महामंत्री बनाये जाने पर हेमलाल मुर्मू, विद्युत वरण महतो, ऊषा पांडेय, समीर उरांव, सत्येंद्र तिवारी, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, प्रदीप कुमार वर्मा, सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, मुनेश्वर साहू, मनोज कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह गुड्डू, नूतन तिवारी, सरिता श्रीवास्तव, महेश पोद्दार, गणेश मिश्र, प्रवक्ता जेबी तुबिद, राजेश कुमार शुक्ल, दीनदयाल बर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर, हेमंत दास, शिव पूजन पाठक, संजय जायसवाल, अमित कुमार, ज्योतिरीश्वर सिंह, आरती सिंह समेत कई नेताओं ने हर्ष जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें