वहीं भुनेश्वर गंझू (26 वर्ष), ममता देवी (21 वर्ष), पुष्पा गंझू (22 वर्ष), एतवा उरांव (32 वर्ष) व मुन्नी कुमारी (15 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अोरमांझी सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें रिम्स भेज दिया गया. जीप पर सब्जी लदी थी.
जानकारी के अनुसार उक्त सभी जावाबेड़ा (अोरमांझी) से जीप से मंगलवार बाजार ओरमांझी जा रहे थे. पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.