डॉक्टर, इंजीनियर व शिक्षक बने़ं सरकार से मिलने वाली छात्रवृत्ति उन गरीब बच्चों के सपनों को उड़ान देने में बहुत सहायक होती थी, पर सरकार द्वारा छात्रवृत्ति में कटौती का कठोर फैसला उनके सपनों को ध्वस्त कर देगा़ माता-पिता कहीं से कर्ज लेकर या अपनी जमीन बेच कर पढ़ाई करा रहे है़ं ऐसी स्थिति में राज्य सरकार का यह फैसला कहां तक उचित है? जब तक इस विषय पर कोई ठोस निर्णय लेकर समाधान नहीं करेगी, तब तक छात्रों का भूख हड़ताल जारी रहेगी.
इस अवसर पर ऑल इंडिया डीएसओ के राजा अध्यक्ष पतित पावन कुइला, कोषाध्यक्ष समर महतो, अनंत महतो, शताब्दी कुमारी, रेशमा कुमारी, नाजीया परवीन, पूर्णिमा टुडू, डोमन महतो, प्रेम कुमार, बलराम बेरा, सुमित कुमार, गौतम कुमार ,रोहित कुमार, राजन कुमार, श्रवण कुमार, नरेश कुमार, रवींद्र कुमार, आशीष कुमार, अरविंद कुमार, चंद्रशेखर महत्तो, रिंकी बनश्रीयार, सोहन महतो, विजय कुमार, मौसमी मित्रा, आशा रानी पाल, जीवन कुमार, श्रीमंत बारीक आशीष कुमार, युधिष्ठिर कुमार, शुभंकर सेनापति व अन्य मौजूद थे़