श्री सिंह ने झामुमो नेता से कहा कि राष्ट्रपति जैसे उच्च पद निर्वाचन में पक्ष-विपक्ष की आपसी सहमति का अच्छा संदेश जायेगा़ कोविंद राष्ट्रपति के लिए योग्य उम्मीदवार है़ं.
उन्होंने कहा कि झामुमो के समर्थन से एनडीए को बड़ी मजबूती मिलेगी़ केंद्रीय मंत्री से प्रतिपक्ष के नेता श्री सोरेन ने कहा कि 22 को दिल्ली में यूपीए की बैठक है़ यूपीए के नेता आपसी सहमति बनाने के लिए साथ बैठेंगे़ यूपीए की बैठक के बाद ही वह कुछ कहने की स्थिति में होंगे़