19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहक उठा रहे हैं ऑफर का पूरा फायदा, यह फेस्टिव नहीं, जीएसटी ऑफर है

रांची. यह दीवाली-दशहरा नहीं जीएसटी धमाका ऑफर है़ आम तौर पर इलेक्ट्राॅनिक उत्पादों पर दीवाली में ही भारी डिस्काउंट मिलता है, लेकिन जीएसटी के चलते बाजार में इस समय आॅफर की भरमार है. जीएसटी लागू होने के बाद इलेक्ट्राॅनिक उत्पाद महंगे हो जायेंगे. इसलिए ग्राहक भी इन ऑफर का भरपूर लाभ उठा रहे हैं. यदि […]

रांची. यह दीवाली-दशहरा नहीं जीएसटी धमाका ऑफर है़ आम तौर पर इलेक्ट्राॅनिक उत्पादों पर दीवाली में ही भारी डिस्काउंट मिलता है, लेकिन जीएसटी के चलते बाजार में इस समय आॅफर की भरमार है. जीएसटी लागू होने के बाद इलेक्ट्राॅनिक उत्पाद महंगे हो जायेंगे. इसलिए ग्राहक भी इन ऑफर का भरपूर लाभ उठा रहे हैं. यदि आपकाे फ्रिज, टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना है, तो यह शानदार मौका है़ इनपर 20 फीसदी तक छूट मिल रही है़ लोग आॅफर देख कर इतने खुश हैं कि एक की जगह दो-दो चीजें खरीद कर ले जा रहे हैं. जीएसटी को लेकर नये स्टॉक नहीं मंगवाये जा रहे हैं.

इसलिए पुराने स्टॉक पर ऑफर दिया जा रहा है. अमूमन एंड ऑफ सीजन सेल एक जुलाई से 15 अगस्त तक चलता है. इस बार जीएसटी के कारण रांची के बाजार में पहले ही सेल शुरू हो गया है. बड़े ब्रांड से लेकर छोटी सी छोटी एसेसरीज पर भी भारी छूट दी जा रही है. कहीं बाई वन गेट वन, तो कहीं फ्लैट डिस्काउंट.

डब्ल्यूएचमार्ट
यहां लिवाइस में बाइ वन गेट वन, अदर ब्रांड में बाई वन गेट वन और सलवार सूट में बाइ वन 30 प्रतिशत, बाइ टू 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है़ वही अन्य गारमेंट्स में फ्लैट 40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है़ एसेसरीज जैसे बेल्ट, हेयर बैंड्स और नेकपीस अादि पर फ्लैट 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है़
लव संस माॅल
यहां सभी आइटम पर फ्लैट 40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है़ इसमें लेडिज पर्स, फुटवियर, गारमेंट्स, कॉस्मेटिक्स, ज्वेलरी और फैशन एसेसरीज शामिल है़ं यहां छोटे से लेकर बड़े प्रोडक्ट्स पर ग्राहक सेल का लाभ ले रहे है़ं
वूल हाउस
यहां लिवाइस में बाइ वन गेट 30 प्रतिशत, बाइ टू गेट 40 प्रतिशत और बाइ फोर गेट 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है़ वहीं बेनेटेन में बाइ वन 20 प्रतिशत और बाइ टू पर 40 प्रतिशत छूट मिल रही है. एैरो में बाइ वन 20 फीसदी और बाइ टू गेट वन फ्री का ऑफर चल रहा है़ वहीं पीटर इंग्लैंड में बाइ टू गेट वन फ्री और बाइ थ्री गेट टू फ्री ऑफर चल रहा है़
बिग शॉप
यहां मेंस वियर में ऑफर चले रहे है़ं शनिवार और रविवार को मेंस वियर के लिए अच्छा ऑफर पेश किया जा रहा है़ मेंस वियर के लगभग सभी ब्रांड में ऑफर मिल रहे है़ं एलेन सोनी में बाइ वन 30 प्रतिशत, बाइ टू 40 प्रतिशत, बाइ थ्री गेट थ्री का आॅफर है़ लुइस फिलिप में बाइ वन गेट 20, बाइ टू गेट वन, बाइ थ्री गेट टू का ऑफर चल रहा है़ ब्लैक बेरी बाइ टू गेट वन, टर्टल में फ्लैट 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है़ वहीं पीटर इंग्लैंड में बाइ टू गेट वन और लिवाइस में बाइ थ्री , गेट थ्री का ऑफर चल रहा है़
इलेक्ट्रॅानिक्स आइटम पर डिस्काउंट
इलेक्ट्राॅनिक्स आइटम में भी आकर्षक छूट मिल रही है. इलेक्टाॅनिक प्रोडक्ट्स के दुकानदारों के अनुसार जीएसटी लगने के बाद न्यू बीलिंग में उत्पादों पर पांच से आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी़ इस कारण इलेक्ट्रॉनिक गुड्स में छूट दी जा रही है. एलजी अपने उत्पादों पर 20 फीसदी तक की छूट दे रहा है. पैनासोनिक हर खरीद पर कुछ न कुछ गिफ्ट दे रहा है. कई डीलर एलइडी टीवी पर 40 फीसदी, फ्रिज पर 20 और एसी पर 15 से 25 फीसदी छूट दे रहे हैं. ऐसे ही लुभावने आफर लैपटॉप और माइक्रोवेव पर भी हैं.
जीएसटी को लेकर क्या होगा यह बहुत कुछ समझ नहीं आ रहा है. इसलिए स्टॉक क्लीयरेंस के लिए ग्राहकों को अच्छा ऑफर पेश किया जा रहा है. पहली बार शॉप में 40 प्रतिशत तक की फ्लैट छूट दी जा रही है़ इसे लेकर ग्राहकों की भारी भीड़ जुट रही है.
-विकास अग्रवाल, लव संस माॅल
जीएसटी को लेकर बड़े ब्रांड ऑफर पेश कर रहे है़ं इसका लाभ ग्राहक ले रहे है़ं लिवाइस, बेनेटन, एैरो, पीटर इंगलैंड जैसी कंपनियां ग्राहकों काे अच्छा ऑफर दे रही है़ं इस समय बाइ वन गेट 30 प्रतिशत से लेकर बाइ थ्री गेट थ्री तक का ऑफर दिया जा रहा है़
-परमानंद कुजारा, डब्ल्यूएचमार्ट, मेन रोड
मिल रहा है फायदा
खरीदारी का यह समय काफी फायदेमंद साबित हाे रहा है़ कम दामों में ज्यादा खरीदारी हो पा रही है. ऐसे सेल से ग्राहकों को काफी लाभ मिल रहा है़ सेल को काफी इन्जॉय कर रही हू़ं
-डालिया रॉय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें