रांची : राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक वीडी राम ने शनिवार को भाजपा की सदस्यता ली. पार्टी के कई वरीय नेताओं की उपस्थिति में प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में श्री राम के साथ 70 सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की.
इस मौके पर श्री राम ने कहा कि देश की इस दशा के लिए जिम्मेदार दिशाहीन नेतृत्व और गलत नीतियां है. भाजपा की सरकार ही इससे हमें उबार सकती है. राज्य में कईसरकारें बनीं, लेकिन जितना विकास होना चाहिए था, नहीं हो सका. भाजपा की सरकार में स्पष्ट बहुमत नहीं होने के कारण कई योजनाएं जमीन पर नहीं आ सकी.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि भाजपा ने अरमानों के साथ झारखंड बनाया था. राज्य की राजनीति पर ग्रहण लग गया है. राज्य को अब नये जनादेश की जरूरत है. मजदूर-किसानों के चेहरे पर उदासी छायी हुई है. इसे भाजपा ही दूर कर सकती है.
पूर्व विधायक सरयू राय ने कहा कि बीडी राम एक क्षेत्र में शीर्ष पर थे. अब दूसरे क्षेत्र में कदम रखा है. राजनीति के क्षेत्र की चुनौतियों का सामना भी उनको करना होगा. इसका लाभ राज्य को मिलेगा. बीडी राम के गुरु व पूर्व विधायक स्वामी नाथ तिवारी कहा कि काजल की कोठरी से वह बेदाग निकल गये हैं.
अब जनता का सेवक बन कर नयी पारी की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने भी अपने विचार रखे.