Advertisement
मसीही युवाओं ने किया प्रदर्शन, पुतला जलाया
रांची : गुजरात बोर्ड की नौवीं कक्षा की हिंदी पुस्तक में ईसा मसीह को हैवान बताने के खिलाफ झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन ने लोयला मैदान से मौन जुलूस निकाला. साथ ही झारखंड के ईसाइयों पर बार-बार धर्मांतरण का गलत आरोप लगाने के खिलाफ अलबर्ट एक्का चौक पर गुजरात सरकार व झारखंड सरकार का पुतला फूंका. […]
रांची : गुजरात बोर्ड की नौवीं कक्षा की हिंदी पुस्तक में ईसा मसीह को हैवान बताने के खिलाफ झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन ने लोयला मैदान से मौन जुलूस निकाला. साथ ही झारखंड के ईसाइयों पर बार-बार धर्मांतरण का गलत आरोप लगाने के खिलाफ अलबर्ट एक्का चौक पर गुजरात सरकार व झारखंड सरकार का पुतला फूंका.
मौके पर अलबर्ट एक्का चौक पर आयोजित सभा में राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के युवा अध्यक्ष कुलदीप तिर्की ने कहा कि यदि उक्त पुस्तक से विवादित अंश नहीं हटाया गया, तो पूरे देश में विरोध होगा़ ईसाई शांतिप्रिय हैं, शांति से रहना चाहते हैं, उन्हें शांति से रहने दिया जाये़ ईसाइयों पर बार-बार धर्मांतरण का गलत आरोप लगाया जा रहा है़ यदि ऐसा होता, तो इनकी आबादी क्यों नहीं बढ़ी?
जुलूस में शामिल विभिन्न चर्च के युवाओं ने गुजरात में मसीह को अपमानित करनेवाली पुस्तक वापस लो, मसीहियों की सताना बंद करो, धर्म गुरुओं पर गलत आरोप लगाना बंद करो, आदिवासी एकता तोड़ना बंद करो और धार्मिक स्वतंत्रता का हनन बंद करो आदि नारे लगाये. विरोध-प्रदर्शन में कृष्णा महतो, समीर सांगा, ऑल्विन लकड़ा, सुजीत तिग्गा, संदीप उरांव, विकास तिर्की, गोल्डन बिलुंग, अरुण नगेसिया, एल्विन टोपनो, मेरिना प्रिया नाग, शिखा केरकेट्टा, प्रदीप जोजो, काजल कच्छप, अभिषेक राहुल परधिया व अन्य शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement