Advertisement
जांच में हुई पुष्टि, पत्नी ने ही की थी पति की हत्या
रांची : पुलिस ने आरंभिक जांच में बैंककर्मी विकास कुमार की हत्या के लिए उसकी पत्नी दुर्गा देवी उर्फ अमृता को दोषी पाया है. उसकी संलिप्तता के खिलाफ पुलिस को साक्ष्य भी मिले हैं. महिला की गिरफ्तारी का आदेश भी जारी हुआ है. विकास की पत्नी जिस युवक से फोन पर बात करती थी, उस […]
रांची : पुलिस ने आरंभिक जांच में बैंककर्मी विकास कुमार की हत्या के लिए उसकी पत्नी दुर्गा देवी उर्फ अमृता को दोषी पाया है. उसकी संलिप्तता के खिलाफ पुलिस को साक्ष्य भी मिले हैं. महिला की गिरफ्तारी का आदेश भी जारी हुआ है.
विकास की पत्नी जिस युवक से फोन पर बात करती थी, उस युवक के बारे में भी पता लगा कर उसकी संलिप्तता पर जांच का आदेश केस के अनुसंधानक को दिया गया है. यह आदेश सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने दिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले में एफएसएल की जांच रिपोर्ट पुलिस को मिल गयी है. एफएसएल को घटनास्थल से विकास की पत्नी के फिंगरप्रिंट के अलावा कुछ अन्य लोगों के फिंगरप्रिंट भी मिले हैं, जिसके आधार पर हत्याकांड में अन्य की संलिप्तता पर भी संदेह जाहिर किया गया है. अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाने का निर्देश जारी किया गया है. उल्लेखनीय है कि विकास मूल रूप से अरवल का रहनेवाला था. वह रांची में एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड शाखा के टीम लीडर के रूप में कार्यरत था. वह कृष्णा नगर में किराये के मकान में रहता था.
उल्लेखनीय है कि विकास की हत्या को लेकर उसके भाई विवेक कुमार ने सदर थाना में सात मई को केस दर्ज कराया था. हत्या छह मई की रात हुई थी. घटना से पहले विकास का विवाद अपनी पत्नी से हुआ था. जब दोनों के बीच विवाद की जानकारी विकास के पिता को मिली, तब विवेक दोनों को समझाने सात मई की सुबह कृष्णा नगर पहुंचा. उसने देखा कि विकास की मौत हो गयी है और उसका शव कमरे के अंदर फर्श पर पड़ा हुआ है.
उस समय विवेक ने यह आशंका जाहिर की थी कि उसके भाई विकास की हत्या उसकी पत्नी ने की है. विकास की पत्नी हत्या करने के बाद अपने बच्चे के साथ भाग निकली. घटना के बाद पुलिस की एक टीम औरंगाबाद भी महिला की तलाश में गयी थी, ताकि मामले में उससे पूछताछ की जा सके, लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद पुलिस की टीम वापस रांची लौटआयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement