इस मुद्दे को लेकर विपक्ष भी लगातार संगठन व सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है. सीएनटी-एसपीटी संशोधन को लागू करने से पहले व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए था. लोगों को विश्वास में लेकर यह कदम उठाया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसका असर साफ देखने को मिल रहा है. पार्टी व सरकार की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. इस दौरान सरकार व संगठन के बीच समन्वय बढ़ाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया.
Advertisement
भाजपा कोर कमेटी में छाया रहा सीएनटी-एसपीटी मुद्दा
रांची: भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भी सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये जा रहे संशोधन का मामला छाया रहा. बैठक में शामिल कई नेताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव के समक्ष खुल कर अपनी बातें रखी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कहा गया कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये जा रहे […]
रांची: भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भी सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये जा रहे संशोधन का मामला छाया रहा. बैठक में शामिल कई नेताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव के समक्ष खुल कर अपनी बातें रखी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कहा गया कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये जा रहे संशोधन को लेकर आदिवासी समुदाय में आक्रोश है.
कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद रवींद्र राय, चतरा सांसद सह पार्टी के महामंत्री सुनील सिंह मौजूद थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा भी कोर कमेटी के सदस्य हैं. मुख्यमंत्री जमशेदपुर में हैं. इसी वजह से वे बैठक में हिस्सा नहीं ले पाये. वहीं जयंत सिन्हा विलंब से आने के कारण बैठक में हिस्सा नहीं ले पाये. हालांकि बाद में उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव के साथ मिल कर बातचीत की.
सांसद-विधायकों से लिया कार्यों का जायजा
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने पार्टी के सांसद-विधायकों के साथ अलग-अलग बातचीत की. साथ ही सरकार व संगठन के कार्यों का जायजा लिया. श्री माधव ने जन प्रतिनिधियों की बातों को गौर से सुनने के बाद सरकार व संगठन के बीच समन्वय बना कर काम करने को कहा. साथ ही राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने को कहा. श्री माधव ने पार्टी के सभी जन प्रतिनिधियों को केंद्र सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. श्री माधव से मिलनेवालों में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा, सांसद सुदर्शन भगत, जयंत सिन्हा, डॉ रवींद्र कुमार राय, बीडी राम, पीएन सिंह, सुनील कुमार सिंह, विधायक सह मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, डॉ लुईस मरांडी, सरयू राय, अमर बाउरी, रणधीर सिंह, राधाकृष्ण किशोर, बिरंची नारायण, अनंत ओझा, सत्येंद्र तिवारी, राज सिन्हा, राम कुमार पाहन, नवीन जायसवाल, आलोक चौरसिया, विमला प्रधान, मेनका सरदार,गंगोत्री कुजूर, फूलचंद मंडल, हरेकृष्ण सिंह, अमित मंडल, अशोक कुमार, जानकी यादव, केदार हाजरा, जय प्रकाश वर्मा, लक्ष्मण टुडू, साधुचरण महतो, डॉ जीतू चरण राम शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement