रांची: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों को तीन महीने का टास्क दिया है. सोमवार को जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्होंने संगठन को पुरानी गरिमा में लौटाने और चुनाव को ध्यान में रखते हुए काम करने का निर्देश दिया.
अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे श्री भगत ने अगले तीन महीने में प्रखंड और बूथ कमेटी के गठन का काम पूरा करने के लिए कहा. सभी प्रमंडलों, जिलों और प्रखंडों में बैठक बुलाने का निर्देश दिया. 30 जून को हूल दिवस के दिन संताल परगना में शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम बनाया.
जुलाई में बीपीएल सर्वे, मनरेगा में व्याप्त अनियमितता, वृद्धावस्था पेंशन जैसे स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रखंडों में प्रदर्शन की रूपरेखा तय की. नौ से 15 अगस्त तक क्रांति सप्ताह मनाने का फैसला किया गया. 20 अगस्त के बाद चिंतन शिविर का आयोजन कर कांग्रेस के कार्यक्रमों और जनहित की योजनाओं के प्रचार की रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया.
श्री भगत ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा : कांग्रेस अपनी पुरानी लय में लौटेगा. अब काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी में तवज्जो दी जायेगी. काम के आधार पर ही पद दिया जायेगा. नयी कमेटी के गठन पर भी होमवर्क किया जा रहा है. 41 लोगों की नयी कमेटी का गठन किया जायेगा. उन्होंने कहा : कांग्रेस सरकार बनाने की कोई हड़बड़ी में नहीं है. आला कमान को राज्य की स्थिति की पूरी जानकारी है. केंद्रीय नेताओं के निर्देश के बाद ही सरकार गठन के संबंध में कुछ कहा जा सकता है. झामुमो स्वतंत्र पार्टी है. वह अपना फैसला लेने के लिए पूरी तरह से आजाद है. मौके पर विधायक गीताश्री उरांव, पूर्व विधानसभाध्यक्ष आलमगीर आलम और प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ शैलेश सिन्हा भी उपस्थित थे.