उन्होंने कहा कि जिस एजेंसी को पाइप लाइन बिछाने का काम दिया गया है, उसके कार्य की समीक्षा की जाये. अगर एजेंसी निर्धारित समय में काम पूरा नहीं करती है, तो उसे पैसा का भुगतान नहीं किया जाये. काम अाधा-अधूरा छोड़ने वाली एजेंसी को एक्सटेंशन नहीं दिया जाये. बैठक में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी ने मेयर को बताया कि पाइप लाइन बिछाने के बाद भी कई इलाकों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इसके लिए मिसिंग पाइप लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है. कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी ने बताया कि हरमू स्थिति वाल्मीकि नगर में पाइप बिछायी गयी है, लेकिन पानी नहीं मिल रहा है. पीएचइडी के इंजीनियरों ने बताया कि बूटी जलागार से 15 से 16 लाख गैलेन पानी मिल रहा है, जिसे 20 लाख गैलेन होना चाहिए. अगर 25 लाख गैलेन पानी की अापूर्ति होने लगे, तो रातू रोड और गोंदा में पानी की समस्या कभी हो ही नहीं सकती है. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार एवं पीएचइडी और नगर निगम वाटर बोर्ड के इंजीनियर मौजूद थे.
Advertisement
मेयर ने की समीक्षा बैठक: एजेंसी तय समय में पाइप लाइन नहीं बिछा रही है, तो उसका भुगतान रोकें
शहरवासियों को पानी मुहैया कराने की जिम्मेदारी नगर निगम की है, लेकिन शहर के कई वार्डों में आज भी पानी की समस्या मौजूद है. पाइप लाइन बिछा दी गयी है, लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. ऊपर से हजारों रुपये का बिल भेज दिया जा रहा है. इस व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा. […]
शहरवासियों को पानी मुहैया कराने की जिम्मेदारी नगर निगम की है, लेकिन शहर के कई वार्डों में आज भी पानी की समस्या मौजूद है. पाइप लाइन बिछा दी गयी है, लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. ऊपर से हजारों रुपये का बिल भेज दिया जा रहा है. इस व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा. ये बातें मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को निगम सभागार में हुई समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने तय समय में काम पूरा नहीं करनेवाली एजेंसी का भुगतान रोकने और एक्सटेंशन न देने की भी बात कही.
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को निगम सभागार में जल संकट, जलापूर्ति और मिसिंग पाइप लाइन के कार्यों की वार्ड वार समीक्षा की. उन्होंने पीएचइडी और निगम वाटर बोर्ड के इंजीनियरों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के अाधार पर लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाये.
उन्होंने कहा कि जिस एजेंसी को पाइप लाइन बिछाने का काम दिया गया है, उसके कार्य की समीक्षा की जाये. अगर एजेंसी निर्धारित समय में काम पूरा नहीं करती है, तो उसे पैसा का भुगतान नहीं किया जाये. काम अाधा-अधूरा छोड़ने वाली एजेंसी को एक्सटेंशन नहीं दिया जाये. बैठक में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी ने मेयर को बताया कि पाइप लाइन बिछाने के बाद भी कई इलाकों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इसके लिए मिसिंग पाइप लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है. कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी ने बताया कि हरमू स्थिति वाल्मीकि नगर में पाइप बिछायी गयी है, लेकिन पानी नहीं मिल रहा है. पीएचइडी के इंजीनियरों ने बताया कि बूटी जलागार से 15 से 16 लाख गैलेन पानी मिल रहा है, जिसे 20 लाख गैलेन होना चाहिए. अगर 25 लाख गैलेन पानी की अापूर्ति होने लगे, तो रातू रोड और गोंदा में पानी की समस्या कभी हो ही नहीं सकती है. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार एवं पीएचइडी और नगर निगम वाटर बोर्ड के इंजीनियर मौजूद थे.
प्लंबरों की फिर से होगी नियुक्ति: मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि प्लंबर की नियुक्ति आवश्यक है, क्योंकि उनके बिना पेयजल की समस्या दूर नहीं हो पा रही है. नगर आयुक्त ने कहा कि प्लंबर तो आवश्यक है, लेकिन उनपर नजर रखने के लिए सुपरवाइजर की नियुक्ति होनी चाहिए. कम से कम 11 सुपरवाइजरों की नियुक्ति की जायेगी. संविदा पर नियुक्त कर उनको प्लंबर दे दिया जाये. डिप्टी मेयर ने कहा कि पहले प्लंबर कार्य करते थे, लेकिन गलत कार्य करने के कारण उनको हटा दिया गया. मेयर ने कहा कि निगम की अगली बैठक में यह प्रस्ताव लाया जायेगा.
हाइटेंशन कॉलोनी में लगाये कैंप, दें कनेक्शन : मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि वार्ड-49 और वार्ड-11 के कुछ हिस्सों में कैंप लगा कर लोगों को वैध कनेक्शन दें. वहां के लोग पैसा दे कर कनेक्शन लेना चाहते हैं, लेकिन कनेक्शन नहीं मिल रहा है. इंजीनियरों ने कहा कि साइट पर निगम का एक प्रतिनिधि नियुक्त हो अौर उसी के सामने कनेक्शन दिया जाये. नगर आयुक्त ने कहा कि कनेक्शन के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित है.
सड़कों पर गड्ढे खोद कर छोड़ दिये हैं : डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि शहर में अधिकांश क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढे खोद कर छोड़ दिये गये हैं. वार्ड-7 के आदर्श नगर की सड़क पर पानी भरा हुआ है. मिसिंग पाइप लाइन को जोड़ने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाये. यह समस्या शहर के अधिकांश क्षेत्रों में है, लेकिन सख्ती नहीं बरतने से समस्या जस की तस है.
…तो ब्लैक लिस्ट कर दिये जायेंगे : पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए डीपीआर तैयार कर रही एजेंसी एनजीएस ने मेयर को कार्य की जानकारी दी. इस पर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि भरमाने की कोशिश मत कीजिये. पैसा नहीं मिलेगा. आपकी कार्यप्रणाली की वजह से आपको दोबारा राज्य में काम नहीं मिल पायेगा. ब्लैक लिस्टेड होने पर झारखंड नहीं आ पायेंगे.
पेयजल समिति का होगा गठन : बैठक में पेयजल की समस्या से निजात पाने के लिए पेयजल समिति बनाने पर निर्णय लिया गया. मेयर, डिप्टी मेयर एवं नगर आयुक्त में सहमति बनने पर यह निर्णय लिया गया कि समिति में छह सदस्य होंगे. इसमें पार्षद अध्यक्ष होंगे. इसके अलावा एक प्लंबर, एक सुपरवाइजर, पीएचइडी के इंजीनियर, सीटी मैनेजर एवं कुछ सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे. समिति की मासिक बैठक होगी, जिसमें बिल सहित सभी समस्या के निदान पर निर्णय लिया जायेगा.
पीएचइडी के अधिकारियों ने मेयर को बताया
वार्ड 07: 12 गलियों में पाइप लाइन बिछायी गयी, जहां पानी मिल रहा है.
वार्ड 11 : 08 गलियों में पाइल लाइन बिछायी गयी, लेकिन कुछ जगह समस्या है.
वार्ड 12 : 09 गलियों में पाइप लाइन बिछायी गयी, जहां पानी मिल रहा है.
वार्ड 13 : 06 गलियों में पाइप लाइन बिछायी गयी, जहां पानी मिल रहा है.
वार्ड 14 : 12 गलियों में पाइप लाइन बिछायी गयी, जहां पानी मिल रहा है.
वार्ड 25 : 19 गलियों में पाइप लाइन बिछायी गयी, लेकिन कुछ ही जगह समस्या है.
वार्ड 30 : अधिकांश गलियों में पाइप लाइन बिछ गयी, कुछ ही जगह समस्या है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement