रांचीः भाजपा रांची लोकसभा के प्रत्याशी रामटहल चौधरी और विधायक सीपी सिंह ने डिप्टी पाड़ा स्थित विधायक आवास में पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश का सर्वागीण विकास होगा. उन्होंने कहा कि मैंने कभी झूठा आश्वासन देकर जनता को गुमराह नहीं किया.
दूसरे दल के प्रत्याशी क्या कर रहे हैं और क्या किया है? यह जनता देख रही है. मैं जनहित की समस्याओं का समाधान करूंगा. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य निर्धारित है. नरेंद्र मोदी ही देश को महंगाई व भ्रष्टाचार से निजात दिला सकते हैं. महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बना ली गयी है. इस अवसर पर परमा सिंह, गामा सिंह, जैलेंद्र महतो, आदित्य साहू, रमाकांत महतो, नंदकिशोर अरोड़ा, केके गुप्ता, मदन सिंह, मालती, धर्मेद्र राज, जनार्दन शाह, सज्जन कुमार पंकज, राकेश शर्मा, ओम प्रकाश, कन्हैया झा, सतीश सिन्हा, राजेश चौधरी, आनंद कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.