18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली निकाल कर घरेलू कामगारों ने मांगा उचित वेतन व चिकित्सा सुविधा

रांची. राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन व झारखंड घरेलू कामगार यूनियन ने अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस पर जिला स्कूल मैदान से राजभवन तक रैली निकाली़ राजभवन के समक्ष सभा में फादर चेतन ने कहा कि झारखंड में लगभग तीन लाख घरेलू कामगार हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं है़ं. उनके सामने कम वेतन, शारीरिक शोषण, कार्यावधि में अनियमितता, […]

रांची. राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन व झारखंड घरेलू कामगार यूनियन ने अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस पर जिला स्कूल मैदान से राजभवन तक रैली निकाली़ राजभवन के समक्ष सभा में फादर चेतन ने कहा कि झारखंड में लगभग तीन लाख घरेलू कामगार हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं है़ं.

उनके सामने कम वेतन, शारीरिक शोषण, कार्यावधि में अनियमितता, छुट्टी की अनियमितता, आवास का संकट जैसी कई समस्याएं हैं. साप्ताहिक छुट्टी, मातृत्व लाभ के तहत वेतनयुक्त छुट्टी, भूतपूर्व कामगारों के लिए वृद्धा पेंशन, स्वास्थ्य व चिकित्सा लाभ, पौष्टिक भोजन, बच्चों की गुणात्मक शिक्षा आदि का लाभ उन्हें नहीं मिलता़ केंद्र व राज्य सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सभी पंजीकृत घरेलू सहित अन्य कामगारों व उनके परिवार के पांच सदस्याें के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था है. पर 21 महीने बीत जाने के बावजूद इसे शुरू नहीं किया गया है़ जरूरतमंद घरेलू कामगारों तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं पहुंच पाया है़ सभा को सच्ची कुमारी व आलोक कुजूर ने भी संबोधित किया.

सरकार से मांग : सरकार से मांग की गयी कि घरेलू कामगारों के लिए समूचित कानून बने, आइएलओ-सी 189 को भारत सरकार अपना समर्थन दे, शहर के घरेलू कामगारों को आवास मुहैया कराया जाये, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना जल्द शुरू की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें