वहां जल्द ही गंगा आरती शुरू करने की योजना है. गंगा में गंदा पानी न जाये, इसके लिए काम किया जा रहा है. श्री दास शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन झारखंड मंत्रालय में केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता सचिव पी अय्यर से मुलाकात के दौरान झारखंड में हो रहे कार्यों की जानकारी दे रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में सीएसआर फंड से भी शौचालय बनाने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा माइनिंग फंड से पाइपलाइन द्वारा पानी पहुंचाने की योजना पर कार्य हो रहा है.
Advertisement
शहरी निकायों को दो अक्तूबर तक ओडीएफ कर लिया जायेगा : सीएम
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के शहरी निकायों को दो अक्तूबर तक तथा 11 जिलों को शीघ्र ही ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त) कर लिया जायेगा. इसके लिए योजनाबद्ध व समयबद्ध कार्यक्रम चलाया जा रहा है. नमामी गंगे योजना के तहत साहेबगंज में भी झारखंड ने काफी अच्छा काम किया है. क्षेत्र में […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के शहरी निकायों को दो अक्तूबर तक तथा 11 जिलों को शीघ्र ही ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त) कर लिया जायेगा. इसके लिए योजनाबद्ध व समयबद्ध कार्यक्रम चलाया जा रहा है. नमामी गंगे योजना के तहत साहेबगंज में भी झारखंड ने काफी अच्छा काम किया है. क्षेत्र में पड़नेवाले 78 में से 69 गांवों को ओडीएफ किया जा चुका है.
बैठक में श्री अय्यर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत झारखंड में हो रहे काम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि झारखंड देश के दूसरे राज्यों की तुलना में काफी बेहतर काम कर रहा है. यहां शौचालय निर्माण के लिए नये-नये तरीके से पैसे जुटाये जा रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा झारखंड को इस कार्य के लिए और भी फंड दिया जायेगा. राज्य सरकार द्वारा खर्च की गयी राशि को भी केंद्र सरकार देने पर विचार करेगी. नमामी गंगे योजना के तहत गंगा के नजदीक आदर्श गंगा ग्राम बनाना है. झारखंड इसमें भी अग्रणी भूमिका निभा सकता है. गांव में शौचालय समेत अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. शौचालयों में ट्वीन पिट तकनीक का इस्तेमाल करें. इससे लोगों को एक साल के भीतर खाद भी मिल जायेगा. इस योजना में शौचालय में दो गड्ढे बनाये जाते हैं. एक गड्ढा भर जाने पर दूसरा गड्ढा शौचालय के काम आयेगा. भरा हुआ गड्ढा एक साल के भीतर सेल्फ ट्रीटमेंट प्लांट के रूप में काम करते हुए वेस्टेज को खाद के रूप में परिवर्तित कर देगा.
टॉयलेट एक प्रेम कथा झारखंड में होगी टैक्स फ्री : उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को प्रेरित करती बॉलीवुड फिल्म टायलेट एक प्रेम कथा को टैक्स फ्री करने के संबंध में वार्ता की. श्री दास ने इस पर सहमति व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस फिल्म से लोगों को प्रेरणा मिलेगी. दो अक्तूबर के बाद इस फिल्म को मोबाइल वैन के माध्यम से झारखंड के गांवों में दिखाने पर विचार किया जा रहा है. वहीं झारगोव टीवी के माध्यम से इसे सभी मुखिया को भी दिखाया जायेगा. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक राजेश कुमार शर्मा भी उपस्थित थे.
ओडीएफ वेरिफिकेशन का निर्देश : सीएम से मुलाकात के पूर्व पेयजल एवं स्वच्छता सचिव पी अय्यर ने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के साथ राज्य के सभी उपायुक्तों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. उन्होंने ओडीएफ गांवों का वेरिफिकेशन कराने का निर्देश दिया. स्वच्छता ग्राही को समय पर भुगतान करने का भी निर्देश दिया. टॉयलेट बनने के बाद फोटो अपलोड अबतक 80 प्रतिशत ही हो पाया है. श्री अय्यर ने इसे 100 प्रतिशत करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी डीसी को ट्वीन पिट तकनीक वाले टॉयलेट बनाने का निर्देश दिया, ताकि गंदगी नाली में न बहे. वीसी में एसबीएम के मिशन निदेशक राजेश शर्मा भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement