-मनोज सिंह-
रांचीः बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने कार्यपालक अभियंता प्रसून चंद्र कुमार की सेवा वापस पथ निर्माण विभाग को दे दी है. वह कई वर्षो से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर थे. तत्कालीन पशुपालन व मत्स्य विभाग ने 29.09.2011 को एक पत्र निकाल कर मत्स्य एवं गव्य विभाग में भी काम करने के लिए अधिकृत किया था.
सरकार के उप-सचिव जगजीवन राम ने आदेश में जिक्र किया था कि वह बीएयू के कार्यो के अतिरिक्त पशुपालन व मत्स्य विभाग का काम देखेंगे. बीएयू ने 23.12.13 को एक आदेश निकाल कर सेवा वापस कर दी. उनके स्थान पर रमेश झा को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया था.
झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने लोकायुक्त, मुख्यमंत्री व विभागीय सचिव से शिकायत की है कि उनकी मत्स्य एवं पशुपालन विभाग में प्रतिनियुक्ति बीएयू के अतिरिक्त थी. बीएयू से प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के साथ ही पशुपालन व मत्स्य विभाग का कामकाज देखने की जिम्मेदारी भी समाप्त हो जाती है. इसके बाद भी वह पशुपालन व मत्स्य विभाग का काम करा रहे हैं. वह नियमित रूप से मत्स्य निदेशालय के अभियंत्रण भवन में बैठ रहे हैं.