21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपी सिंह ने की घोषणा: दुरुस्त करेंगे राजधानी का ट्रैफिक सिस्टम, शहर में 400 सिटी बसें चलायेंगे

रांची: राजधानी रांची के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए सरकार आनेवाले समय में रांची शहर में 400 सिटी बसें चलवायेगी. आज 26 नयी बसों को इस सेवा के लिए जोड़ा गया है. जैसे-जैसे बसों की जरूरतें बढ़ेगी, हम बसों की संख्या भी बढ़ायेंगे. ये बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने गुरुवार […]

रांची: राजधानी रांची के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए सरकार आनेवाले समय में रांची शहर में 400 सिटी बसें चलवायेगी. आज 26 नयी बसों को इस सेवा के लिए जोड़ा गया है. जैसे-जैसे बसों की जरूरतें बढ़ेगी, हम बसों की संख्या भी बढ़ायेंगे. ये बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने गुरुवार को नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में कही. कार्यक्रम में श्री सिंह ने नयी सिटी बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
पैसा कमाना नहीं, लोगों को सुविधा देना है उद्देश्य
श्री सिंह ने कहा कि बस चलाने का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं है. हम चाहते हैं कि इन बसों से शहर के अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों. कोशिश की जाये कि बसें शहर के सभी रूटों पर चलें. समय पर चलें और समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचें. गाैरतलब है कि नगर निगम ने शहर के चार रूटों पर 91 सिटी बसों का परिचालन शुरू किया है.
कार्यक्रम में ये लोग थे उपस्थित
कार्यक्रम में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, उप नगर आयुक्त संजय कुमार, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, बस परिचालनकर्ता एसके सिंह, किशोर मंत्री आदि.
पहला रूट : धुर्वा से किशोरी यादव चौक वाया कांटाटोली, कचहरी चौक होगा 25 बसें चलेंगी
दूसरा रूट : नगड़ी से कांटाटोली वाया सर्कुलर रोड 25 बसें चलेंगी
तीसरा रूट : तुपुदाना चौक से पिठोरिया वाया हरमू रोड 20 बसें चलेंगी
चौथा रूट : रातू चट्टी से बूटी मोड़ 21 बसें चलेंगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें