22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केके वर्मा व आशीष झा परीक्षा नियंत्रक बने

रांची: रांची विवि के नये वित्त पदाधिकारी केके वर्मा व परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा बनाये गये हैं. इनकी नियुक्ति चार वर्ष के लिए की गयी है. पुन: सिंडिकेट की सहमति से इन्हें अवधि विस्तार दिया जा सकता है. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने विवि अधिकारियों की नियुक्ति से संबंधित अनुशंसा गुरुवार देर […]

रांची: रांची विवि के नये वित्त पदाधिकारी केके वर्मा व परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा बनाये गये हैं. इनकी नियुक्ति चार वर्ष के लिए की गयी है. पुन: सिंडिकेट की सहमति से इन्हें अवधि विस्तार दिया जा सकता है. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने विवि अधिकारियों की नियुक्ति से संबंधित अनुशंसा गुरुवार देर शाम कर दी है.

रांची विवि में केके वर्मा इससे पूर्व भी वित्त पदाधिकारी रह चुके हैं. इनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद उप कुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार को वित्त पदाधिकारी का प्रभार दिया गया था. वहीं डॉ अाशीष कुमार झा वर्तमान में इसी विवि में परीक्षा नियंत्रक हैं. आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक राकेश रंजन को विनोबा भावे विवि का वित्त पदाधिकारी बनाया गयी है.

अजय कुमार राम को सिदो-कान्हू मुरमू विवि अौर एन प्रसाद को नीलांबर-पीतांबर विवि का वित्त पदाधिकारी बनाया गया है. इसी प्रकार वीरेंद्र कुमार गुप्ता को विनोबा भावे विवि का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. गंगा प्रसाद सिंह को नीलांबर-पीतांबर विवि व पी पाणि को कोल्हान विवि तथा दिलीप वर्मा को सिदो-कान्हू मुरमू विवि का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. डॉ बीपी रूख्सियार विनोबा भावे विवि का रजिस्ट्रार बनाया गया है. इसी प्रकार ध्रुव नारायण को सिदो-कान्हू मुरमू विवि व सत्येंद्र नारायण सिंह को कोल्हान विवि का रजिस्ट्रार बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें