रांची: पिठोरिया थाना क्षेत्र के सुतियांबे गांव निवासी व किसान बालदेव महतो ने आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव में आकर कुएं में छलांग लगा कर जान दे दी. उसका शव गुरुवार सुबह कुएं से निकाला गया. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बालदेव महतो की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि उसके पति ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) पर 25 हजार रुपये कर्ज लिया था. उन्होंने अपने एकाउंट से सात व 14 जून को पांच-पांच हजार रुपये निकाले थे.
इसके पूर्व भी उन्होंने एकाउंट से 15 हजार रुपये की निकासी की थी. 14 जून को उन्होंने रुपये बड़े पुत्र सानू का इंटर में एडमिशन कराने के लिए निकाले थे. इसी रुपये में से उन्होंने 1400 सौ रुपये का एक मोबाइल भी खरीदा था.
कर्ज लेकर कुआं खुदवाया, लेकिन पानी नहीं आया : अनिता देवी के मुताबिक, उन्होंने खेती और घरेलू कार्य के लिए पूर्व में रिश्तेदारों से 20 हजार और महिला समिति से 20 हजार ऋण लिये थे. उनके पति बालदेव महतो की सुतियांबे में 52 डिसमिल जमीन थी. खेती के लिए दो बार उन्होंने कुआं खुदवाया, लेकिन पानी नहीं आया और पैसा बरबाद हो गया. बाद में उन्होंने 52 डिसमिल जमीन में से नौ डिसमिल जमीन बेच कर एक और कुआं खुदवाया, लेकिन गरमी के कारण उसका भी पानी सूख गया था. किसान क्रेडिट कार्ड से निकाले गये रुपये से उन्होंने गोभी की खेती के लिए बीज खरीद कर खेत में डाला था. वहीं अन्य फसल भी लगाये थे, लेकिन कुआं में पानी नहीं होने की वजह से फसल बरबाद हो गया.
पुलिस पदािधकारी पहुंचे गांव, की जांच : घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, डीएसपी अमित कुमार, सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा और पिठोरिया थाना प्रभारी गांव जांच के लिए पहुंचे. कुछ लोगों ने आशंका जाहिर की है कि बालदेव का पैर फिसल गया होगा और कुआं में गिर गया होगा. आइबी के अधिकारी और सीआइडी के अधिकारी भी मामले की छानबीन में जुटे हैं. अधिकारियों ने उसके पुत्र से भी पूछताछ की. वहीं, कई ग्रामीणों से भी पूछताछ की गयी. इसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी है.
अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज : एसएसपी
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है़ फर्द बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला और साफ हो जायेगा़ बालदेव की मौत को जिला प्रशासन आत्महत्या नहीं मान रहा है़ उस पर बैंक लोन वापसी का भी कोई दबाव नहीं था़ उसकी मौत आत्महत्या है या कुछ और, यह जांच के बाद ही पता चलेगा़
पति ने किसान क्रेडिट कार्ड पर 25 हजार कर्ज लिया था : पत्नी
अनिता देवी के अनुसार, उनके पति पहले से लिये गये कर्ज के कारण तनाव में रहते थे. वहीं, आर्थिक तंगी होने के कारण उनकी परेशानी और बढ़ गयी. तनाव में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली होगी. अनिता देवी के अनुसार, बुधवार रात बालदेव महतो खाना खाकर घर में साे रहे थे. वह दूसरे कमरे में थी. गुरुवार सुबह जब वह कुआं में पानी देखने गयी, तो वहां पति का शव दिखा. बालेदव के सिर और मुंह में चोट लगी थी.
बैंक लोन के कारण आत्महत्या नहीं की : उपायुक्त
उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि बालदेव महतो उर्फ बासुदेव महतो ने बैंक लोन के कारण आत्महत्या नहीं की़ संवाददाता सम्मलेन में उन्होंने कहा कि लोन वापसी का दबाव बालदेव पर नहीं था़ सात जून को किसान क्रेडिट कार्ड का पासबुक जारी हुआ था़ 25 हजार में से बीस हजार उसने निकाल भी लिये थे. मंगलवार को उसने पांच हजार रुपये निकाल कर एक मोबाइल भी खरीदा था़ इसलिए मौत का कारण कर्ज वापसी नहीं हो सकता़ वह नियमित शराब का सेवन भी करता था़.
बालदेव की अस्वाभाविक मौत को लेकर केस दर्ज कर कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि बालदेव की मौत खुद से कुआं में गिरने की वजह से हुई या उसने आत्महत्या की है.
राज कुमार लकड़ा
ग्रामीण एसपी, रांची