21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया में बदली गयी अल्लपुंजा की बोगियां

रांची. धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बंद होने से नाराज स्थानीय लोगों ने बुधवार को तेतुलमारी स्टेशन के समीप अल्लपुंजा एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया. इससे ट्रेन के सेकेंड और थर्ड एसी कोच के शीशे टूट गये. इससे यात्री सहम गये थे. साथ ही उन्हें सफर में परेशानी भी हो रही थी. हालांकि, […]

रांची. धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बंद होने से नाराज स्थानीय लोगों ने बुधवार को तेतुलमारी स्टेशन के समीप अल्लपुंजा एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया. इससे ट्रेन के सेकेंड और थर्ड एसी कोच के शीशे टूट गये. इससे यात्री सहम गये थे. साथ ही उन्हें सफर में परेशानी भी हो रही थी.

हालांकि, हटिया में दोनों कोच बदल दिये गये. दरअसल, धनबाद रेल मंडल के डीआरएम मनोज अखौरी ने फोन पर इस घटना की सूचना रांची डीआरएम संतोष कुमार अग्रवाल को दी. उन्होंने कोच उपलब्ध कराने का आग्रह किया. रांची डीआरएम ने तत्काल जयनगर ट्रेन के दो वातानुकूलित कोच अल्लपुंजा एक्सप्रेस के लिए तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. जब अल्लपुंजा एक्सप्रेस रांची स्टेशन पहुंची, तो काफी कम समय के लिए रोककर उसे तत्काल हटिया स्टेशन भेज दिया गया. ट्रेन एक घंटे तक हटिया स्टेशन पर रुकी. इस दौरान दोनों क्षतिग्रस्त कोच को निकाल कर तैयार कोच को लगाया गया. इसके बाद वहां से रवाना हो गयी. इस कोच में सफर कर रहे यात्री रेलवे की इस व्यवस्था से काफी खुश नजर आये.

रेल मंडल कई ट्रेनें चलाने की सिफारिश करेगा
रांची रेल मंडल रांची से कई ट्रेनों को चलाने की सिफारिश करेगा. इस संदर्भ में धनबाद डीआरएम से बात कर एक पत्र तैयार कर वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा ताकि रेलवे बोर्ड इस पर विचार कर सके. सिफारिश में रांची-जयनगर, रांची-कामख्या, रांची-भागलपुर को धनबाद तक चलाने, भुवनेश्वर-गरीब रथ को बोकारो तक चलाये जाने सहित अन्य ट्रेनों को संक्षिप्त दूरी तक चलाने की मांग करेगा. इसके अलावा कई ट्रेनों में कोच बढ़ाये जाने सहित अन्य मांगों से भी उन्हें अवगत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें