डीएसपी डॉ हीरालाल रवि ने बताया कि बुधवार की शाम नागेंद्र चौधरी और उसकी मां मंगेरिया कुंवर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान नागेंद्र ने कुल्हाड़ी से मारकर मां की हत्या कर दी. इसके बाद वह घर में बैठा रहा. उस वक्त अन्य चार भाई काम के सिलसिले में घर से बाहर थे. घटना के कुछ देर बाद जब उसका छोटा भाई योगेन्द्र चौधरी घर आया तो उसने नागेंद्र से मां के बारे में पूछा.
नागेंद्र ने बताया कि मां उधर पड़ी हुई है. योगेंद्र जब वहां गया तो देखा कि उसकी मां मृत पड़ी है. इसके बाद योगेंद्र ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गये. यह देख नागेंद्र भागने लगा. लोगों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.