रांची: रांची विवि में 21 विषयों में व्याख्याता (सहायक प्राध्यापक) के कुल 298 स्वीकृत रिक्त पद चिह्नित किये गये हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर प्रति घंटी (वर्ग) के लिए प्रथम पाली व द्वितीय पाली के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए नियुक्ति की जा रही है. विवि द्वारा सूची के मुताबिक सबसे अधिक ट्राइबल एंड […]
रांची: रांची विवि में 21 विषयों में व्याख्याता (सहायक प्राध्यापक) के कुल 298 स्वीकृत रिक्त पद चिह्नित किये गये हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर प्रति घंटी (वर्ग) के लिए प्रथम पाली व द्वितीय पाली के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए नियुक्ति की जा रही है. विवि द्वारा सूची के मुताबिक सबसे अधिक ट्राइबल एंड रिजनल लैंग्वेज (टीआरएल) जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा में 82 पदों पर नियुक्ति की जाये.
वहीं सबसे कम कॉमर्स में दो रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी. इन पदों पर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत रोस्टर के आधार पर नियुक्ति की जायेगी. ये नियुक्ति पूरी तरह से अनुबंध के आधार पर स्नातकोत्तर व अंगीभूत कॉलेजों में होगी. प्रति कक्षा नियुक्त शिक्षक को 600 रुपये व अधिकतम 36 हजार रुपये मिलेंगे. नेट/जेट/स्लेट व पीएचडी उत्तीर्ण उम्मीदवार शामिल इस नियुक्ति में शामिल हो सकते हैं.
विवि द्वारा तैयार उम्मीदवारों की पैनल तीन वर्ष के लिए वैध होगी. साथ ही इनकी नियुक्ति 11 माह के लिए होगी. पुन: कुछ दिनों का ब्रेक के बाद विस्तार दिया जायेगा. सामान्य व अोबीसी उम्मीदवार के लिए एक हजार रुपये व एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए 700 रुपये का बैंक ड्राफ्ट जमा किया जायेगा. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि पांच जुलाई 2017 तक निर्धारित की गयी है. फॉर्म रजिस्ट्रार, रांची विवि के पते पर जमा होंगे. विवि ने विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
जिन विषयों में नियुक्ति होगी
विषय रिक्त पद
हिंदी 07
अंगरेजी 21
संस्कृत 08
उर्दू 10
बांग्ला 04
दर्शनशास्त्र 14
टीआरएल 82
इतिहास 06
अर्थशास्त्र 13
राजनीतिशास्त्र 20
भूगोल 18
मनोविज्ञान 17
मानवशास्त्र 09
समाजशास्त्र 18
कॉमर्स 02
भौतिकी 04
रसायनशास्त्र 14
गणित 09
वनस्पतिशास्त्र 11
जंतु विज्ञान 05
भूगर्भशास्त्र 06
कुल 298