कहा कि अफजलपुर के मध्य विद्यालय में शिक्षक रहे देवाशीष चंद की मृत्यु के 11 साल बाद भी आश्रित पत्नी को नौकरी के लिए भटकना पड़ रहा है, यह दुखद है. अधिकारियों की असंवेदनशीलता के कारण सरकार की छवि खराब हो रही है. इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है. श्री बर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान 10 शिकायतों की समीक्षा की गयी.
Advertisement
निर्देश: एक हफ्ते में जामताड़ा की मंदिरा को नौकरी देने का निर्देश, पति की मौत के 11 साल बाद भी नहीं मिली अनुकंपा पर नौकरी
रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने जामताड़ा जिले की मंदिरा रानी डे को एक सप्ताह में अनुकंपा पर नौकरी देने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के नोडल पदाधिकारी को संवेदनशील बनने की नसीहत दी. कहा कि अफजलपुर के मध्य विद्यालय में शिक्षक रहे देवाशीष चंद की मृत्यु के […]
रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने जामताड़ा जिले की मंदिरा रानी डे को एक सप्ताह में अनुकंपा पर नौकरी देने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के नोडल पदाधिकारी को संवेदनशील बनने की नसीहत दी.
कहा कि अफजलपुर के मध्य विद्यालय में शिक्षक रहे देवाशीष चंद की मृत्यु के 11 साल बाद भी आश्रित पत्नी को नौकरी के लिए भटकना पड़ रहा है, यह दुखद है. अधिकारियों की असंवेदनशीलता के कारण सरकार की छवि खराब हो रही है. इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है. श्री बर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान 10 शिकायतों की समीक्षा की गयी.
रैयत को दखल दिलायें ठेकेदार से राशि वापस लें
गिरिडीह जिले के बंगराकला में ठेकेदार द्वारा जबरन रैयत राधेश्याम बर्णवाल की जमीन पर सड़क बना दी गयी है. जिला नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद सभी जमानत पर हैं. मुख्यमंत्री के सचिव ने इसे मामले में जिला नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि रैयत को जमीन पर दखल दिलाते हुए ठेकेदार से शीघ्र राशि वापस लें. इसके अलावा अन्य मामलों पर भी दिशा-निर्देश दिये गये.
दो विभागों के नोडल पदाधिकारियों को शोकॉज
मुख्यमंत्री के सचिव ने शिकायतों के निष्पादन में लापरवाही बरतने को लेकर दो विभागों के नोडल पदाधिकारियों को शोकॉज किया. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग के नोडल पदाधिकारियों को शीघ्र लंबित शिकायतों को निष्पादित करने को कहा गया. ऊर्जा विभाग की नोडल पदाधिकारी को प्रदर्शन में सुधार के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी गयी. वहीं पलामू और पाकुड़ जिले के नोडल पदाधिकारी को प्रदर्शन में सुधार के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी गयी. श्री बर्णवाल ने कहा कि शिकायतों के निष्पादन में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाह पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें, नहीं तो नोडल पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement