22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों पर कार्रवाई करने से बेहतर नहीं होगा रिजल्ट

रांची. राज्य गठन के बाद से सरकार लगातार मैट्रिक व इंटरमीडिएट के रिजल्ट में सुधार के लिए प्रयास कर रही है. पर आज तक आशा के अनुरूप रिजल्ट में सुधार नहीं हुआ. यहां तक कि सुधार के बदले रिजल्ट में पहले की तुलना में गिरावट देखी जा रही है. सरकार इसके लिए शिक्षकों को जिम्मेदार […]

रांची. राज्य गठन के बाद से सरकार लगातार मैट्रिक व इंटरमीडिएट के रिजल्ट में सुधार के लिए प्रयास कर रही है. पर आज तक आशा के अनुरूप रिजल्ट में सुधार नहीं हुआ. यहां तक कि सुधार के बदले रिजल्ट में पहले की तुलना में गिरावट देखी जा रही है. सरकार इसके लिए शिक्षकों को जिम्मेदार समझ कार्रवाई कर रही है. पर शिक्षक पर कार्रवाई से रिजल्ट बेहतर नहीं होगा. वर्ष 2016 में मैट्रिक व इंटर के खराब रिजल्ट के लिए भी शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी थी, पर इससे रिजल्ट में सुधार के बदले और कमी आ गयी. इंटर साइंस के रिजल्ट गत वर्ष की तुलना में छह फीसदी कम हो गया.
मैट्रिक के रिजल्ट में भी सुधार नहीं हुआ. अब स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने फिर शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश दिया है. पर शिक्षकों पर कार्रवाई के बदले सरकार रिजल्ट के खराब होने के मूल वजह की तलाश करती, तो बेहतर होता. राज्य गठन के बाद से झारखंड में हाइस्कूलों की संख्या में लगभग तीन गुनी बढ़ोतरी हो गयी. राज्य में लगभग एक हजार अपग्रेड हाइस्कूल बिना शिक्षक के चल रहे हैं. प्रोजेक्ट विद्यालय कहीं एक तो कहीं दो शिक्षक के भरोसे हैं. ऐसे में बेहतर रिजल्ट की बात नहीं की जा सकती. हाइस्कूल में शिक्षकों के 23 हजार पद में से 18 हजार पद रिक्त हैं. विद्यालयों में वर्षों से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है.

राजकीय उच्च विद्यालय में लगभग 30 वर्ष पूर्व शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में विद्यालय के स्थापना काल से ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. राज्य गठन के बाद लगभग 1300 मध्य विद्यालय को हाइस्कूल में अपग्रेड कर दिया गया है, पर इसमें मात्र 338 विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की गयी. इतने कम शिक्षक में भी राज्य में मैट्रिक का परीक्षाफल 67 फीसदी हुआ है.

सरकार विद्यालयों को अपग्रेड करने के साथ उसे संसाधन युक्त करें. अपग्रेड विद्यालय में बिना शिक्षक के पढ़ाई शुरू करने का आदेश जारी कर दिया जाता है. इससे विद्यालय का रिजल्ट शुरू में ही खराब हो जाता है और अभिभावक ऐसे विद्यालयों में बच्चों काे पढ़ाने से कतराते हैं.

ऐसे में सरकार पहले अपग्रेड विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति करें, तब पढ़ाई शुरू करे. जहां तक इंटरमीडिएट की पढ़ाई की बात है, तो इंटर की पूरी पढ़ाई का सिस्टम ही फेल है. राज्य में चार स्तर पर इंटर की पढ़ाई होती है. इसमें कक्षा संचालन से लेकर शिक्षकों की याेग्यता तक में एकरूपता नहीं है. यूजीसी के निर्देश के बाद भी अंगीभूत डिग्री कॉलेज से इंटर की पढ़ाई बंद नहीं की गयी. इंटर कॉलेज की पढ़ाई पर सरकार का कोई सीधा नियंत्रण नहीं है. राज्य में केवल प्लस टू विद्यालय में ही इंटर की पढ़ाई की जिम्मेदारी स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की है. ऐसे में राज्य में इंटरमीडिएट की पढ़ाई को व्यवस्थित करने की आवश्यकता है.

योगेंद्र तिवारी, महासचिव, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें