22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो उग्रवादी गिरफ्तार

रांची/खूंटी: मुरहू पुलिस ने मुरहू-बंदगांव मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह छापेमारी की. इस दौरान पीएलएफआइ के दो सक्रिय सदस्य चुनू मुंडू (कुचाई, सरायकेला निवासी) व जीवन पाहन उर्फ बिचा(महुवाटोली खूंटी निवासी) को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से पुलिस ने उग्रवादी संगठन के कुल नौ परचे, दो आधार कार्ड व एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल […]

रांची/खूंटी: मुरहू पुलिस ने मुरहू-बंदगांव मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह छापेमारी की. इस दौरान पीएलएफआइ के दो सक्रिय सदस्य चुनू मुंडू (कुचाई, सरायकेला निवासी) व जीवन पाहन उर्फ बिचा(महुवाटोली खूंटी निवासी) को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से पुलिस ने उग्रवादी संगठन के कुल नौ परचे, दो आधार कार्ड व एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल (जेएच01एएफ3217) बरामद की हैं.

पुलिस को शक है कि मोटरसाइकिल चोरी की हो सकती है. गिरफ्तार उग्रवादियों से एसडीपीओ रणवीर सिंह ने गहन पूछताछ की, जिसमें दोनों ने संगठन के बाबत कई राज पुलिस के समक्ष खोले हैं. जिसके आधार पर पुलिस की छापेमारी जारी है. दोनों को जेल भेज दिया गया.


एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के दोनों उग्रवादी एक मोटरसाइकिल से कुछ सामान लेकर संगठन के शीर्ष उग्रवादियों से मिलने जा रहे हैं. एसपी के निर्देश पर मुरहू थानेदार दिनेश प्रजापति ने सशस्त्र बल के साथ मुरहू-बंदगांव पथ पर कोलंदा के समीप नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की. इसी क्रम में दोनों उग्रवादी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे. पुलिस को देख उग्रवादी भागने लगे, खदेड़ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस बाबत पुलिस ने मुरहू थाना में कांड संख्या 36/17 के तहत मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें