जमशेदपुर : बागबेड़ा के ग्वाला बस्ती की पांच वर्षीया बच्ची के साथ पड़ोस के चार किशोरों ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने चारों को पकड़ लिया है. वहीं खासमहल सदर अस्पताल में बच्ची का मेडिकल कराया है. घटना शुक्रवार (9 जून) की शाम करीब पांच बजे की है.
पुलिस के मुताबिक नौ जून को बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी. उसके साथ चारों किशोर भी खेल रहे थे. उसी दौरान बच्ची को चारों घर से थोड़ी दूर ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किया. घर पहुंच कर बच्ची ने परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी. लेकिन परिवार के लोगों ने मामले को छुपाने हुए किसी से कोई बात नहीं कही. सोमवार को बागबेड़ा ग्वाला बस्ती के कुछ लोगों को घटना के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद बागबेड़ा पुलिस को सूचना दी गयी. बागबेड़ा पुलिस बच्ची के माता-पिता को थाना बुलायी जहां घटना की पूरी जानकारी बागबेड़ा थाना प्रभारी को दी.
इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर चारों किशोरों को पकड़ा. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में बच्ची ने घटना के बारे में जानकारी दी है. उसने दुष्कर्म करने वालों के नाम पुलिस को बताया. आरोपी किशोर एक ही आंगन में झुग्गी में रहते हैं. वे पूर्व में भी अापस में खेलते थे इस कारण परिवार के लोग इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे.