28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं जैसे बनायेंगे, वैसे ही बनेंगे

ओरमांझी : मेधा सम्मान समारोह समिति ओरमांझी के तत्वावधान में रविवार को आरटीसी कॉलेज दड़दाग, ओरमांझी परिसर स्थित सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि रांची सांसद रामटहल चौधरी व विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख जयगोविंद साहू ने प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों, प्लस टू एवं इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले […]

ओरमांझी : मेधा सम्मान समारोह समिति ओरमांझी के तत्वावधान में रविवार को आरटीसी कॉलेज दड़दाग, ओरमांझी परिसर स्थित सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि रांची सांसद रामटहल चौधरी व विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख जयगोविंद साहू ने प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों, प्लस टू एवं इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले तीन-तीन प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. सांसद ने कहा कि बच्चे कुम्हार की कच्ची मिट्टी की तरह हैं, उसे जैसे बनायेंगे वे वैसे ही बनेेंगे. छात्रों में अपार संभावनाएं है. बस उनके अंदर छिपी प्रतिभा को तराश कर उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है. शिक्षित समाज की पहली सीढ़ी शिक्षा का सर्वव्यापीकरण है.
यदि समग्र समाज की रचना करनी है, तो समाज की जवाबदेही है कि शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाएं. प्रखंड प्रमुख जयगोविंद साहू ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डाॅ पारस नाथ महतो, डाॅ रुद्रनारायण महतो, रणधीर चौधरी, गोविंद लाल गुप्ता, सत्यनारायण तिवारी, शैलेंद्र मिश्र, राम कुमार महतो आदि उपस्थित थे.
इन बच्चों को किया गया सम्मानित : प्रखंड टॉपर सूरज कुमार महतो, शिवाजी प्रतिभा उवि दड़दाग,ओरमांझी (456), लक्ष्मी भारती, किसान उवि कुच्चू ओरमांझी (454), प्रतिभा कुमारी, शिवाजी प्रतिभा उवि दड़दाग (447). इसके अलावे प्रखंड के सभी विद्यालयों के तीन-तीन स्कूल टॉपरों व प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें