22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे देश के लोगों को जोड़ना ही उद्देश्य

रांची : नयी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में रे ग्राम सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित तिरंगा सम्मान यात्रा में लव-कुश रामलीला कमेटी के सदस्य भी शामिल हुए. मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने सितंबर माह में आरंभ होनेवाला लव-कुश रामलीला की तैयारी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने […]

रांची : नयी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में रे ग्राम सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित तिरंगा सम्मान यात्रा में लव-कुश रामलीला कमेटी के सदस्य भी शामिल हुए. मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने सितंबर माह में आरंभ होनेवाला लव-कुश रामलीला की तैयारी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि 65 देशों की युवतियां अपनी पारंपरिक वेश-भूषा में रामलीला देखने नयी दिल्ली पहुंचेंगी. तिरंगा सम्मान यात्रा का मुख्य उद्देश्य पूरे देश मे लोगों को जोड़ना है. दो अक्तूबर 2016 को गांधी जयंती के अवसर पर तिरंगा सम्मान यात्रा रांची से निकाली गयी था. इसमें देश व राज्य के बड़े कुशल राजनीतिज्ञ , समाजसेवी, वैज्ञानिक, शिक्षाविद, विद्यार्थी, किसान, मजदूर, जवान व बॉलीवुड के कलाकार शामिल हुए.

तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार समाजसेवी सुधांशु सुमन ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय अभियान है, जो देश के 29 राज्य, 707 जिले ,18000 प्रखंड, 2,50,000 पंचायत व 6,49,423 गांव में जाना है. तिरंगा राष्ट्र धरोहर का प्रतीक है. इस अवसर पर बॉलीवूड के कलाकार शबाज खान ,फिल्मी कलाकार अवतार गिल, अशोक चोपड़ा, नायिका रुपा दत्ता आदिमौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें