Advertisement
नाराजगी: कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने के विरोध में व्यवसायियों ने बंद रखीं दुकानें, काला बिल्ला लगा किया राजभवन मार्च
रांची : कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने के विरोध में आंदोलन तेज हो गया है. शनिवार को झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के बैनर तले थोक व खुदरा कपड़ा व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रख कर मैकी रोड स्थित कार्यालय से राजभवन तक मार्च किया. व्यवसायियों ने काला बिल्ला लगा कर कपड़े पर जीएसटी लगाने […]
रांची : कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने के विरोध में आंदोलन तेज हो गया है. शनिवार को झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के बैनर तले थोक व खुदरा कपड़ा व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रख कर मैकी रोड स्थित कार्यालय से राजभवन तक मार्च किया. व्यवसायियों ने काला बिल्ला लगा कर कपड़े पर जीएसटी लगाने जाने का विरोध किया.
राजभवन में सौंपा ज्ञापन : संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन राजभवन में सौंपा. संघ के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से कपड़े से जीएसटी हटाये जाने की मांग की गयी है. आज तक कपड़ा सभी प्रकार के कर से मुक्त रहा है. ऐसे में कपड़े पर जीएसटी लगाना पूरी तरह से अनुचित है. सरकार ने कफन पर भी टैक्स लगा दिया है, यह कहां तक उचित है.
चलता रहेगा आंदोलन : श्री लोहिया ने कहा कि यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा. रविवार की सुबह आठ बजे मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के पास कपड़ा व्यवसायी एकत्र होकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज करायेंगे. 12 जून को सभी व्यवसायी सुबह सात मोरहाबादी मैदान में चाय बांट कर विरोध करेंगे. 13 जून को महावीर चौक पर नुक्कड़ नाटक किया जायेगा. 14 जून को राज्य स्तरीय बैठक कर आगे की रणनीति तय की जायेगी. 15 जून को रांची समेत पूरे झारखंड के खुदरा और थोक कपड़ा व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानें बंद रखेंगे.
मार्च में ये लोग थे शामिल : राजभवन मार्च में अनिल जालान, पंकज पोद्दार, मनोज सिंघानिया, अमरचंद बेगानी, प्रमोद सारस्वत, महेश बजाज, प्रतीक मोर, मनमोहन, उमाशंकर कानोडिया, विमल जैन, सुनील मोदी, विकी जैन, हैप्पी किंगर, संजय अग्रवाल, दिलीप जैन, अशोक लाठ, प्रमोद शर्मा, राकेश बरेजा, विवेक मोहन, नंदलाल प्रसाद, विवेक जैन, नंदकिशोर चौधरी, मनीष चितलांगिया, किशन अग्रवाल सहित कई व्यापारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement