इनमें से अधिकांश स्कूलों में इंटर स्तर पर कला, विज्ञान व वाणिज्य तीनों संकाय की पढ़ाई होती है. 59 स्कूल एकीकृत बिहार के समय के हैं, जबकि 171 स्कूलों को राज्य गठन के बाद हाइस्कूल से प्लस टू विद्यालय में अपग्रेड किया गया है. वर्ष 2016 में 280 और हाइस्कूल को प्लस टू विद्यालय में अपग्रेड किया गया है. इन विद्यालयों में भी शैक्षणिक सत्र 2017-18 से पठन-पाठन शुरू करने को कहा गया है. इन विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विद्यालयों में पद सृजित करने का काम पूरा कर लिया गया है. शिक्षकों की नियुक्ति होने तक सेवानिवृत्त शिक्षक व मध्य एवं उच्च विद्यालय के शिक्षकों के सहारे विद्यालय में कक्षा का संचालन किया जायेगा.
Advertisement
दहाई अंक तक नहीं पहुंच पा रही परीक्षार्थियों की संख्या, प्लस-टू स्कूलों में दम तोड़ रही इंटर साइंस की पढ़ाई
रांची : राज्य के प्लस टू हाइस्कूलों में इंटर साइंस की पढ़ाई दम तोड़ रही है. राज्य में 50 ऐसे प्लस उच्च विद्यालय हैं, जहां साइंस संकाय से परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों की संख्या 10 से भी कम है. ऐसा नहीं है कि इन स्कूलों से इस वर्ष ही परीक्षा में शामिल होने वाले […]
रांची : राज्य के प्लस टू हाइस्कूलों में इंटर साइंस की पढ़ाई दम तोड़ रही है. राज्य में 50 ऐसे प्लस उच्च विद्यालय हैं, जहां साइंस संकाय से परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों की संख्या 10 से भी कम है. ऐसा नहीं है कि इन स्कूलों से इस वर्ष ही परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम है. गत कई वर्षों से इन विद्यालयों से शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या कम है.
कुछ विद्यालय तो ऐसे हैं, जहां विद्यार्थियों की तुलना में शिक्षकों की संख्या अधिक है. राजधानी में तो आधा या फिर एक किलोमीटर की दूरी पर चार प्लस टू विद्यालय हैं. इनमें एक मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय को छोड़ कर किसी भी विद्यालय में निर्धारित सीट के अनुरूप साइंस में विद्यार्थी नहीं हैं. राज्य में वर्तमान में 230 प्लस टू हाइस्कूल हैं.
1233 शिक्षकों की हुई थी नियुक्ति
प्लस टू उच्च विद्यालयों में वर्ष 2012 में आठ विषयों में 1233 शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी. इसके बाद भी कुछ विद्यालयों के रिजल्ट में कोई खास सुधार नहीं हुआ. 171 प्लस टू विद्यालयों में 513 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. इस माह अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है. 171 विद्यालयों में भौतिकी, रसायन व इतिहास विषय में शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.
इस साल परीक्षा में शामिल
होनेवाले साइंस के विद्यार्थी
विद्यालय का नाम परीक्षार्थियों की संख्या
बीआइटी प्लस टू हाइस्कूल मेसरा 02
प्लस टू हाइस्कूल सोसइ मांडर 03
श्री हरी प्लस टू उवि तोरपा 03
एसएस प्लस टू हाइस्कूल लंदुपडीह 04
छोटानागपुर राज प्लस टू हाइस्कूल रातू 08
जीएम प्लस टू हाइस्कूल मराडीह कुड़ू 06
केजीआरजी प्लस टू हाइस्कूल जलडेगा 02
राजकीय बालिका प्लस टू हाइस्कूल 05
जीएनएम प्लस टू हाइस्कूल कतरासगढ़ 08
बीके प्लस टू हाइस्कूल कान्हाचट्टी 03
एस प्लस टू हाइस्कूल लावालौंग 07
एसएस प्लस टू हाइस्कूल मांडू 01
प्लस टू हाइस्कूल जामा 07
प्लस टू हाइस्कूल गोपीकांदर 02
प्लस टू हाइस्कूल मसलिया 06
केजीबीयूएम प्लस टू उवि कराउन 03
अपग्रेड प्लस टू उवि लिट्टीपाड़ा 04
प्लस टू हाइस्कूल बसकारा 06
प्लस टू हाइस्कूल पोड़ैयाहाट 05
प्लस टू हाइस्कूल डनरे 08
एसएस डोरंडा गर्ल्स हाइस्कूल 10
एसएन मारवाड़ी प्लस टू हाइस्कूल 10
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement