21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1396 डिसमिल जमीन का किया जायेगा अधिग्रहण, राजभवन-कांटा टोली सड़क के चौड़ीकरण में टूटेंगे 113 निर्माण

रांची : राजभवन से वाया सर्कुलर रोड कांटाटोली तक सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. इसके लिए 1396 डिसमिल भूमि का अधिग्रहण होगा. सड़क की चौड़ाई 29 मीटर की जायेगी. अभी सड़क की चौड़ाई 19 से 23 मीटर तक है. नगर विकास की कंपनी जुडको द्वारा सड़क का डीपीआर तैयार कर लिया गया है. डीपीआर के […]

रांची : राजभवन से वाया सर्कुलर रोड कांटाटोली तक सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. इसके लिए 1396 डिसमिल भूमि का अधिग्रहण होगा. सड़क की चौड़ाई 29 मीटर की जायेगी. अभी सड़क की चौड़ाई 19 से 23 मीटर तक है. नगर विकास की कंपनी जुडको द्वारा सड़क का डीपीआर तैयार कर लिया गया है. डीपीआर के तहत कुल 113 संरचनाओं को चिह्नित किया गया है, जिन्हें तोड़ा जायेगा.
भूमि की दर 6844 रुपये वर्ग फीट तक : विभाग द्वारा सर्कुलर रोड, कचहरी चौक, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक व पुरुलिया रोड में भूमि की दर 5072-6844 रुपये प्रति वर्ग फीट रखी गयी है. जिनकी भूमि ली जायेगी, उन्हें चार गुना मुआवजा भी दिया जायेगा. साथ ही ट्रांसफर डेवलपमेंट राइट (टीडीआर) के तहत फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) बढ़ाने की अनुमति भी दी जायेगी. टीडीआर धारक चाहें, तो किसी अन्य को टीडीआर बेच भी सकते हैं या अन्यत्र उसी कीमत की भूमि टीडीआर के एवज में ले भी सकते हैं.
हो रही है निविदा की तैयारी
नगर विकास विभाग के सूत्रों ने बताया कि डीपीआर बन चुका है. अभी टेंडर पेपर तैयार हो रहा है. जुलाई माह में टेंडर जारी किये जाने की संभावना है.
इन संरचनाओं का अधिग्रहण होगा
वार्ड संरचना क्षेत्रफल(प्रति वर्ग फीट) दर/वर्ग फीट
10 28 26791.11 5072
17 21 13606.13 5247
19 30 8149.84 6508
20 13 29699.11 6344
21 09 11166.30 4305
22 12 475.13 6844
कुल 113 166810.78
कुल लागत राशि 531 करोड़ 78 लाख 26 हजार 328 रुपये
29 मीटर होगी सड़क की चौड़ाई : डीपीआर के तहत सड़क की कुल चौड़ाई 29 मीटर को होगी. इसमें दोनों तरफ काली सड़क 7.5-7.5 मीटर की होगी. दोनों तरफ छह-छह मीटर के पैदल पथ व साइकिल ट्रैक भी बनाये जायेंगे. डिवाइडर में पेड़-पौधे लगाये जायेंगे.
वार्ड नंबर क्षेत्रफल(डिसमिल में) दर/डिसमिल
10 193.46 626292
13 12.15 553273
17 69.51 499754
19 482.13 1321977
20 123.25 819425
21 285.90 623220
22 229.93 1201992
कुल 1396.33 डिसमिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें