22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्ती: सुरक्षा को लेकर जारी हुआ निर्देश, सीएम के भ्रमण में अवरोध, तो कार्रवाई

रांची: मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान अवरोध उत्पन्न होने पर अब संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी, ट्रैफिक थाना प्रभारी, ट्रैफिक डीएसपी और संबंधित क्षेत्र के डीएसपी जिम्मेवार होंगे. उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी होगी. इससे संबंधित आदेश एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने शनिवार की शाम जारी कर दिया है. जारी आदेश में उन्होंने यह भी लिखा […]

रांची: मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान अवरोध उत्पन्न होने पर अब संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी, ट्रैफिक थाना प्रभारी, ट्रैफिक डीएसपी और संबंधित क्षेत्र के डीएसपी जिम्मेवार होंगे. उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी होगी. इससे संबंधित आदेश एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने शनिवार की शाम जारी कर दिया है. जारी आदेश में उन्होंने यह भी लिखा है कि ट्रैफिक एसपी मुख्यमंत्री के भ्रमण के एक घंटा पूर्व से स्वयं भ्रमणशील रह कर जांच करेंगे.

मुख्यमंत्री को गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचायेंगे. एसएसपी ने कहा है कि हाल के दिनों में घटित घटनाओं के संदर्भ में मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान सुरक्षा अति महत्वपूर्ण हो जाती है. सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए एसएसपी ने अन्य बिंदुओं पर भी निर्देश जारी किया है.
डीएसपी व थानेदार होंगे जिम्मेवार
सभी थाना प्रभारी एवं डीएसपी मुख्यमंत्री के भ्रमण के एक दिन पूर्व प्रस्तावित रास्ते में धरना-प्रदर्शन, रोड जाम और जुलूस के संबंध में सूचना संकलित करेंगे. सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी से समन्वय स्थापित कर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करायेंगे. किसी प्रकार की अप्रिय घटना के लिए संबंधित थाना प्रभारी और डीएसपी सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगे.
सभी थाना प्रभारी और डीएसपी मुख्यमंत्री के भ्रमण के दिन दो घंटा पूर्व से स्वयं भ्रमणशील रह कर मार्ग में आनेवाले बाधाओं को दूर करेंगे.
संबंधित क्षेत्र के ट्रैफिक डीएसपी, ट्रैफिक थाना प्रभारी स्थानीय थाना से समन्वय बना कर सुगम यातायात की व्यवस्था करेंगे. कोई भी अवरोध आने पर संबंधित थाना प्रभारी, ट्रैफिक थाना प्रभारी, संबंधित क्षेत्र के डीएसपी और ट्रैफिक डीएसपी सीधे तौर पर जवाबदेह होंगे. उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए दो क्यूआरटी का गठन भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें