22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बड़े इलाके में बिजली बंद रहेगी

रांची: राजधानी के बड़े इलाके में रविवार को लाइन मरम्मत सहित अन्य कारणों से बिजली बंद रहेगी. कोकर शहरी सब स्टेशन के 11 केवी नामकुम व पावर हाउस फीडर से दिन के 10 से एक बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में सर्कुलर रोड, वर्द्धमान कंपाउंड, लालपुर, कांटाटोली, भुइयां टोली, मौलाना आजाद कॉलोनी, राजा […]

रांची: राजधानी के बड़े इलाके में रविवार को लाइन मरम्मत सहित अन्य कारणों से बिजली बंद रहेगी. कोकर शहरी सब स्टेशन के 11 केवी नामकुम व पावर हाउस फीडर से दिन के 10 से एक बजे तक बिजली बंद रहेगी.

इस अवधि में सर्कुलर रोड, वर्द्धमान कंपाउंड, लालपुर, कांटाटोली, भुइयां टोली, मौलाना आजाद कॉलोनी, राजा कॉलोनी, रमजान कॉलोनी आदि इलाकों में आपूर्ति ठप रहेगी. मोहराबादी सब स्टेशन के 11 केवी डॉ एस एन यादव फीडर से 10 से एक बजे तक लाइन मरम्मत के कारण बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इस अवधि में लोअर वर्द्धमान कंपाउंड, नगरा टोली आदि क्षेत्रों में बिजली ठप रहेगी. कोकर ग्रामीण सब स्टेशन के 11 केवी लालपुर,औद्योगिक व चूना भट्ठा फीडर से 10 से दो बजे तक लाइन मरम्मत व कार्य को लेकर आपूर्ति ठप रहेगी. इस अवधि में लालपुर, चूना भट्ठा, बैंक कॉलोनी,भाभानगर, रिम्स रोड, तिरिल,टुनकी टोला, सुभाष चौक, शिवशक्ति नगर, हैदर अली,अौद्योगिक क्षेत्र, ईस्ट जेल रोड आदि इलाके में बिजली गुल रहेगी. वहीं 11 केवी नामकुम बाजार फीडर से दिन के 10 से दो बजे तक लाइन मरम्मत व अन्य कार्य को लेकर बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में केतारी बगान, सदाबहार चौक, नामकुम बाजार आदि इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. आरएमसीएच सब स्टेशन के आरके मिशन फीडर से दिन के 11 से तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में हाउसिंग कॉलोनी, विवि कॉलोनी आदि इलाके में बिजली गुल रहेगी.
अखरा रोड में पांच दिन से बिजली नहीं, लोग परेशान : रांची. बरियातू के चिरौंदी स्थित अखरा रोड में छह जून को आयी आंधी व बारिश के दौरान बिजली के तार पर एक इमली का पेड़ गिर जाने से बिजली गुल हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बोर्ड को दी. साथ ही न्यू कैपिटल एरिया के कार्यपालक अभियंता के पास लिखित शिकायत भी दर्ज करायी, पर पांच दिनों बाद भी अखरा रोड के करीब 25-30 घरों में बिजली नहीं है.
न तो बिजली के तार पर गिरा इमली का पेड़ हटाया गया है अौर न ही खंभे व तार को दुरुस्त किया गया है. बिजली के टूटे तार में अब भी करंट है. इसकी चपेट में आकर एक बकरी की मौत हो गयी है. यह स्थानीय लोगों (खासकर बच्चों) व राहगीरों के लिए भी खतरा बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें