Advertisement
अगस्त से रांची-जमशेदपुर विमान सेवा : जयंत सिन्हा
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि झारखंड में रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है. रांची से हजारीबाग, दुमका, डालटनगंज, बोकारो में हवाई सेवा शुरू करने का काम प्रगति पर है. रांची-जमशेदपुर छोटी विमान सेवा अगस्त से शुरू हो जायेगी. श्री सिन्हा शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में […]
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि झारखंड में रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है. रांची से हजारीबाग, दुमका, डालटनगंज, बोकारो में हवाई सेवा शुरू करने का काम प्रगति पर है. रांची-जमशेदपुर छोटी विमान सेवा अगस्त से शुरू हो जायेगी. श्री सिन्हा शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में केंद्र सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
रांची: केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बताया कि जमशेदपुर के धालभूमगढ़ में नया एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. जमीन अधिग्रहित होते ही एयरपोर्ट बनाने का काम शुरू हो जायेगा. दो-तीन साल में जमशेदपुर में नया एयरपोर्ट बन जायेगा.
श्री सिन्हा ने बताया कि देवघर में दो साल के अंदर एयरपोर्ट का काम पूरा होगा. दुमका एयरपोर्ट पर छह से आठ फ्लाइट शुरू करने को लेकर बातचीत चल रही है. डालटनगंज व हजारीबाग में एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है. बोकारो व धनबाद में भी नये एयरपोर्ट की जरूरत है. छोटे विमान सेवा शुरू करने को लेकर एयर डेक्कन व एलायंस एयर से बातचीत चल रही है. जुलाई से बेंगलुरू व कोलकता के लिए दो विमान सेवा शुरू होने जा रही है. पिछले दो साल में रांची एयरपोर्ट से फ्लाइट की संख्या नौ से बढ़ कर 19 हो गयी है.
जनता का विश्वास बढ़ा : श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले तीन साल के अंदर अदभुत विकास हुआ है. श्री मोदी के नेतृत्व पर जनता का विश्वास बढ़ा है. यही वजह से पिछले दिनों हुए चुनाव में भाजपा को जनता का अपार समर्थन मिला है. सबका साथ-सबका विकास सिर्फ नारा नहीं विकास का मूल मंत्र है. मोदी सरकार सुशासन के पथ पर अग्रसर है. नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक आदि इसके प्रमाण हैं.
जीएसटी लागू होने से अर्थव्यवस्था सुधरेगी
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जीएसटी लागू करना एक क्रांतिकारी कदम है. सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि पहले जितना टैक्स लगता था, उसके बराबर या कम टैक्स लगे. जीएसटी लागू करने के फैसले पर वर्ल्ड बैंक और आइएमएफ ने सराहना की है. इसके लागू होने से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हजारीबाग व रामगढ़ में केंद्र सरकार की योजनाएं सफलता पूर्वक चल रही हैं.
किसानों की समस्याओं का हो रहा समाधान
मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में किसानों के मामले में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की हर समस्या के समाधान का प्रयास कर रही है. क्लाइमेट चेंज की वजह से कई स्थानों पर सूखा पड़ा. बाढ़ आये. इस वर्ष अच्छी फसल हुई. इसकी वजह से किसानों की ओर से उत्पादित सामान के दाम कम हो गये. इसकी वजह से किसानों में बेचैनी बढ़ी. सरकार इन सब बातों को ध्यान में रख कर किसानों के हित के लिए काम कर रही है.
बिरसा मुंडा का पोस्टर फाड़ना शहीदों का अपमान
श्री सिन्हा ने भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर प्रदेश भाजपा कार्यालय के समक्ष शहीदों के लगाये गये पोस्टर को फाड़े जाने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद: घटना है. शहीदों का अपमान है. ऐसे में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, महामंत्री दीपक प्रकाश व प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement