Advertisement
मॉडल स्कूल में जुगाड़ के शिक्षक के 93 फीसदी रिजल्ट
रांची : राज्य के मॉडल स्कूल के बच्चे कम संसाधन में बेहतर कर रहे हैं. विद्यालयों में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. विद्यालय में घंटी आधारित शिक्षक रखे गये हैं. जुगाड़ के शिक्षक के बल पर राज्य के कई मॉडल हाइस्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी हुआ है. झारखंड में वर्तमान में 89 मॉडल […]
रांची : राज्य के मॉडल स्कूल के बच्चे कम संसाधन में बेहतर कर रहे हैं. विद्यालयों में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. विद्यालय में घंटी आधारित शिक्षक रखे गये हैं. जुगाड़ के शिक्षक के बल पर राज्य के कई मॉडल हाइस्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी हुआ है. झारखंड में वर्तमान में 89 मॉडल स्कूल चल रहे हैं. राज्य के 14 मॉडल हाइस्कूल के मैट्रिक का रिजल्ट सौ फीसदी हुआ है.
दुमका, कोडरमा, चतरा व लातेहार जिला के स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. गुमला जिला के मॉडल स्कूल का रिजल्ट 79.06 फीसदी रहा है. राज्य के मॉडल स्कूलों का ओवरआॅल मैट्रिक का रिजल्ट 93 फीसदी रहा. 77 फीसदी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 21 फीसदी द्वितीय श्रेणी व दो फीसदी विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से परीक्षा में सफल हुए हैं. मॉडल स्कूल केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर खोला गया था, इसमें अंगरेजी माध्यम से पढ़ाई होती है. विद्यालय खोलने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अंगरेजी माध्यम से शिक्षा देना है.
बच्चों को नहीं मिलती किताब : मॉडल स्कूल के बच्चों को सरकार की ओर से नि:शुल्क पुस्तक देने का प्रावधान है. बच्चों को अंगरेजी माध्यम की किताब दी जानी है. सरकार की ओर से कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को ही किताब उपलब्ध करायी जाती है. कक्षा नौ व दस के लिए बच्चों को अब तक किताब नहीं दी गयी है. इससे बच्चाें को पढ़ाई में काफी परेशानी होती है. इसके अलावा कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को मिलनेवाली किताब भी समय पर नहीं दी जाती.
शिक्षक को प्रति घंटी मिलता है मानदेय
विद्यालय में स्थायी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गयी है. विद्यालय में कांट्रैक्ट पर प्रति घंटी के हिसाब से मानेदय भुगतान पर शिक्षक रखे गये हैं. एक शिक्षक को एक घंटी के लिए 120 रुपये दिया जाता है. मानदेय का भुगतान भी समय पर नहीं होता़ विद्यालय में वर्ष 2015 तक मात्र गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के शिक्षक थे. कुछ विद्यालयों में अन्य विषयों के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति गत वर्ष की गयी. झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जून 2015 में मॉडल स्कूल के शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया था, जिसमें शिक्षक को अधिकतम 27,500 व न्यूनतम 18,750 रुपये मानदेय देने की स्वीकृति दी गयी थी, पर शिक्षकों को अब तक बढ़ा हुआ मानदेय नहीं दिया जा रहा है.
वर्ष 2017 मैट्रिक परीक्षा में मॉडल स्कूल का रिजल्ट
जिला पास प्रतिशत
दुमका 100
कोडरमा 100
चतरा 100
लातेहार 100
पूर्वी सिंहभूम 98.62
रांची 98.42
प. सिंहभूम 98.21
हजारीबाग 96.42
सरायकेला 96.29
गोड्डा 96.29
खूंटी 93.54
गिरिडीह 92.56
पाकुड़ 92.50
साहेबगंज 88.23
धनबाद 84.84
लोहरदगा 83.33
गुमला 79.06
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement