22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों के मानदेय के लिए 550 करोड़ आवंटित

रांची : राज्य के लगभग 70 हजार पारा शिक्षकों के पांच माह के बकाया मानदेय भुगतान के लिए राशि निर्गत कर दी गयी है. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा राशि आवंटन संबंधित पत्र सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को भेज दिया गया है. पारा शिक्षकों को अगले सप्ताह के अंत तक मानदेय भुगतान हो जाने की संभावना […]

रांची : राज्य के लगभग 70 हजार पारा शिक्षकों के पांच माह के बकाया मानदेय भुगतान के लिए राशि निर्गत कर दी गयी है. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा राशि आवंटन संबंधित पत्र सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को भेज दिया गया है. पारा शिक्षकों को अगले सप्ताह के अंत तक मानदेय भुगतान हो जाने की संभावना है. पारा शिक्षकों को जनवरी से मानदेय नहीं मिल रहा था.

मानदेय के लिए 550 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय दुबे ने मानदेय आवंटन के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि आवंटन जारी होने के बाद अब पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय भुगतान की प्रक्रिया जल्द-से-जल्द पूरी की जाये. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा राशि आवंटित नहीं किये जाने के कारण पारा शिक्षकों मानदेय नहीं मिल रहा था.

सर्वशिक्षा अभियान के 1,535 कराेड़ रुपये का बजट हुआ स्वीकृति
केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए सर्वशिक्षा अभियान के बजट को स्वीकृति दे दी है. केंद्र सरकार ने बजट स्वीकृति से संबंधित पत्र झारखंड शिक्षा परियोजना को भेज दिया है. वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए केंद्र ने 1,535 करोड़ के बजट को स्वीकृति दी गयी है. पारा शिक्षकों के मानदेय में भी 10% की बढ़ोतरी को स्वीकृति दी गयी है.

पारा शिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय अप्रैल 2017 से मिलेगा. इसके अलावा अन्य परियोजना कर्मियों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गयी है. बजट में राज्य में छह आवासीय विद्यालय खोलने को स्वीकृति दी गयी है. आवासीय विद्यालय रांची, पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, गिरिडीह व बोकारो में खोला जायेगा. पश्चिमी सिंहभूम में दाे विद्यालय खोले जायेंगे. केंद्र सरकार से बजट स्वीकृत होने के बाद इसे अब झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यकारिणी परिषद की बैठक में रखा जायेगा. परिषद की स्वीकृति के बाद पारा शिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय देने के संबंध में पत्र निर्गत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें