लोहरदगा. जिले के कैरो थाना क्षेत्र के गजनी पंचायत के गराडीह गांव निवासी परमेश्वर मुंडा (32), किसान मंगरा मुंडा (40) और उसके पुत्र बपन मुंडा (13) की गुरुवार को वज्रपात से मौत हो गयी.
घटना के बारे में परमेश्वर मुंडा के भाई रमेश मुंडा और किसान डहरु मुंडा ने बताया कि हमलोग अपने खेत पर काम कर रहे थे, तभी बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए पांचों लोग कुम्बा में छिप गये, तभी वज्रपात हो गया और उसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी.