यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. इस माौके पर केंद्र सरकार की विफलता रिपाेर्ट भी जारी की गयी़ डॉ शकील गुरुवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सरकार ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. नोटबंदी से तीन करोड़ लोग बेरोजगार हो गये. हर रोज करीब दस लाख लोग बेरोजगार हो रहे हैं. किसानों के लिए कुछ नहीं किया. भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में किसानों के लिए स्वामीनाथन कमीशन लागू करने का वादा किया था. इसमें यदि किसानों का 100 रुपये खर्च होता है, तो सरकार उससे 150 रुपये देने का वादा किया था. जो आज तक लागू नहीं हुआ. डॉ अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार को नकल करने की भी अकल नहीं है. यूपीए सरकार ने एफडीआइ और जीएसटी लागू करने की योजना बनायी थी, जिसे भाजपा सरकार ने एडॉप्ट किया, लेकिन उसे सही तरीके से लागू नहीं कर पा रही है.