27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: कमड़े के समीप पुलिस कर रही थी गश्त, चार बाइक चोर गिरफ्तार

रातू: रातू पुलिस ने चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर चोरी की छह बाइक-स्कूटी भी बरामद किया गया. गिरफ्तार युवकों में समीर उर्फ सूरज कुमार दास (टिपला, भुरकुंडा), राकेश शर्मा (माराफारी, बोकारो), पंकज उरांव (कमड़े, रातू) व रौशन कुमार (भुरकुंडा) शामिल हैं. बरामद बाइक-स्कूटी में होंडा एक्टिवा (जेएच24ए-8332), स्पलेंडर (जेएच01जेड-1536), टीवीएस […]

रातू: रातू पुलिस ने चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर चोरी की छह बाइक-स्कूटी भी बरामद किया गया. गिरफ्तार युवकों में समीर उर्फ सूरज कुमार दास (टिपला, भुरकुंडा), राकेश शर्मा (माराफारी, बोकारो), पंकज उरांव (कमड़े, रातू) व रौशन कुमार (भुरकुंडा) शामिल हैं. बरामद बाइक-स्कूटी में होंडा एक्टिवा (जेएच24ए-8332), स्पलेंडर (जेएच01जेड-1536), टीवीएस स्टार सिटी (जेएच01एन-4374), बजाज पल्सर (जेएच01बीजे-5452), होंडा स्कूटी (जेएच01एजे-1546) व एक लाल रंग का बिना नंबर का बजाज पल्सर शामिल है. उक्त जानकारी डीएसपी टू विजय कुमार सिंह ने गुरुवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी.

उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बुधवार की रात घटना की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में रात करीब 12 बजे कमड़े के समीप लाल रंग की बिना नंबर की बजाज बाइक पर तीन युवक जाते मिले. संदेह होने पर उनसे कागजात मांगा गया, लेकिन वह कागजात नहीं दिखा सके.

पूछताछ करने पर उनलोगों ने बाइक चोरी की बात स्वीकार की. उनकी निशानदेही पर पंकज उरांव के घर से अन्य बाइक बरामद किया गया तथा चोरी में शामिल रौशन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. सभी को शुक्रवार को जेल भेजा जायेगा. अभियान में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह, जेएसआइ दयाशंकर राय, एएसआइ संजय कुमार, आरक्षी हरि किस्कू, मंगल चरण टुडू, जैनेंद्र कुमार दुबे, देवनु महतो शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें