उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बुधवार की रात घटना की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में रात करीब 12 बजे कमड़े के समीप लाल रंग की बिना नंबर की बजाज बाइक पर तीन युवक जाते मिले. संदेह होने पर उनसे कागजात मांगा गया, लेकिन वह कागजात नहीं दिखा सके.
पूछताछ करने पर उनलोगों ने बाइक चोरी की बात स्वीकार की. उनकी निशानदेही पर पंकज उरांव के घर से अन्य बाइक बरामद किया गया तथा चोरी में शामिल रौशन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. सभी को शुक्रवार को जेल भेजा जायेगा. अभियान में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह, जेएसआइ दयाशंकर राय, एएसआइ संजय कुमार, आरक्षी हरि किस्कू, मंगल चरण टुडू, जैनेंद्र कुमार दुबे, देवनु महतो शामिल थे.